बेंगलूरु. भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के अवसर पर बेंगलूरु जीतो की साउथ एवं नॉर्थ महिला विंग की ओर से संयुक्त रूप से अहिंसा रन का आयोजन 2 अप्रेल को किया जाएगा।
चामराजपेट स्थित जीतो कार्यालय में आयोजित समारोह में अहिंसा रन के बैनर का अनावरण के अवसर पर जीतो अपेक्स की महिला वाइस चेयरपर्सन अर्चना सुराणा ने कहा कि 2 अप्रेल को रन फॉर पीस-रन फॉर नॉन वाइलेंस नाम से संपूर्ण भारत में अहिंसा रन का आयोजन किया जाएगा। अपेक्स मेंटर ललिता गुलेच्छा ने कहा कि अहिंसा रन का उद्देश्य यह भी है कि समस्त भारतीय शांति एवं अहिंसा के लिए एकजुट हों। अहिंसा रन के सहयोगी समाजसेवी महेंद्र मुणोत ने कहा कि प्रभु महावीर का सिद्धांत अहिंसा परमो धर्म मानव कल्याण के लिए आवश्यक सिद्धांत है। अहिंसा रन सह-सहयोगी प्रकाश सिंघवी और जीतो चैप्टर बेंगलूरु साउथ अध्यक्ष दिनेश बोहरा ने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में अपेक्स निदेशक विनोद जैन, मनोज जैन व हितेश पालरेचा, केकेजी जोन अध्यक्ष अशोक सालेचा, महिला विंग की पूर्व अध्यक्ष निशा सामर, मधु डोसी व अनिता पिरगल, नॉर्थ विंग मेंटर सरिता खिंवेसरा एवं जीतो महिला विंग की टीम उपस्थित रही।
जीतो बेंगलूरु नॉर्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा के अनुसार संपूर्ण भारत में आयोजित होने वाली अहिंसा रन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एवं लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाने के लिए जीतो अपेक्स ने पंजीकरण करवाया है।
नॉर्थ महिला विंग महामंत्री सुमन वेदमूथा, संयोजिका साक्षी नाहर एवं मधु कटारिया, सह-संयोजिका रेखा जैन एवं सारिका मेहता, के. ललिता तथा वीणा सियाल के निर्देशन में विभिन्न समितियों में जुड़ी टीम अहिंसा रन के लिए कार्य कर रही हैं। अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने बैनर अनावरण किया। जीतो साउथ महिला विंग अध्यक्ष सुनीता गांधी ने स्वागत किया। संचालन साउथ विंग महिला महामंत्री मोनिका पिरगल ने किया। नॉर्थ महिला विंग अध्यक्ष बिन्दु रायसोनी ने आभार जताया।