दबासपेट में नवरात्रि पर्व संपन्न गीत-संगीत की धुनों पर जमकर खेले डांडिया

0
5
दबासपेट में नवरात्रि पर्व संपन्न गीत-संगीत की धुनों पर जमकर खेले डांडिया
दबासपेट में नवरात्रि पर्व संपन्न गीत-संगीत की धुनों पर जमकर खेले डांडिया

बेंगलूरू। दबासपेट त्यामगुन्डलू राजस्थानी व्यापारी मंडल की और से नवरात्र महोत्सव सिद्धलिगेश्वरा समुदाय भवन दबासपेट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मां जगदम्बा की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। नौ दिवसीय भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी रखी गई।


गरबा रास में युवक-युवतियों ने पारंपरिक वेशभुषा धारण कर मां के समक्ष पूरी आस्था के साथ राजस्थानी व धार्मिक भजनों सहित रिमिक्स गानों पर डांडिया खनकाए। इस अवसर पर अखंड उपवास करने वाले तपस्वी गणेश राम परिहारिया ने शुभ मुहूर्त विजयदशमी के दिन होम यज्ञ में आहुति देकर धर्मलाभ अर्जित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीरवी समाज तुमकूर के अध्यक्ष मदनलाल राठौड़ ने नवरात्रि पर्व की शुभकामनाये प्रेषित की।


उन्होनें कहा कि नवरात्रि हमें संस्कृति व संस्कारो की ओर ले जाता है। ये पर्व भारतीय संस्कृति की महान परम्परा का भी प्रतीक है। इस अवसर पर सीरवी समाज तुमकूर के पूर्व अध्यक्ष मलाराम काग, भोलाराम पंवार, धर्माराम, भेराराम, केवलचन्द, मंगलाराम,मांगीलाल गहलोत, तुलछाराम गहलोत एवं सीरवी समाज के गणमान्य दावसपेट के समस्त व्यापारी बंन्धु उपस्थित रहे।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here