दिल्ली बवाना में केमिकल की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां, 6 दमकल कर्मी जख्मी

0
6
दिल्ली के बवाना की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मोके पर 30 फायर ब्रिगेड
दिल्ली के बवाना की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मोके पर 30 फायर ब्रिगेड

दिल्ली : 

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली नरेला के बवाना औद्योग‍िक क्षेत्र में केमिकल बनाने वाली एक फैक्‍ट्री में आग लगने की सूचना म‍िली है। सेक्‍टर-5 स्‍थ‍ित फैक्‍ट्री में आग बुधवार रात के वक्‍त हुई। आग लगने की सूचना म‍िलते ही मौके पर दमकल व‍िभाग की कई गाड़‍ियां रवाना हो गईं। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। मौके पर अभी भी दमकल व‍िभाग की 30 गाड़‍ियां मौजूद हैं और आग पर न‍ियंत्रण पाने का प्रयास क‍िया जा रहा है।

राहत-बचाव कार्य के दौरान दमकल के 6 कर्मी घायल :

दिल्ली के बवाना इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी। आग इतनी भीषण थी कि, आग को बुझााने के लिए घटनास्थल पर दमकल की कुल 30 गाड़ियां पहुंची और मौके पर पहुंचकर केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझान का अभियान शुरू किया गया। दमकल विभाग के अनुसार, राहत-बचाव कार्य के दौरान दमकल विभाग के कुल 6 कर्मी घायल हो गए हैं। आग बुझाने का कार्य अब भी जारी है।

अग्निशमन विभाग ने बताया :

तो आग की घटना के बारे में अग्निशमन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, “आग बुझाने के लिए कुल 30 टेंडर मौके पर मौजूद हैं। 6 अग्निशमन कर्मियों को भी चोटें आई हैं। कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।”

फैक्‍ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि, आस-पास हड़कंप मच गया। काले धुएं का गुबार चारों ओर छा गया। घटनास्थल पर दमकल की 30 गाड़ियां होने के बावजूद भी आग को काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है, फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here