दीवान श्री हरिदासजी स्मारक महेश्वर की वार्षिक आम सभा बैठक सम्पन्न हुई

0
2
दीवान श्री हरिदासजी स्मारक महेश्वर की वार्षिक आम सभा बैठक सम्पन्न हुई
दीवान श्री हरिदासजी स्मारक महेश्वर की वार्षिक आम सभा बैठक सम्पन्न हुई

कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर आगामी कायों की रूपरेखा तय की गई.

मध्यप्रदेश। महेश्वर में माँ नर्मदा के किनारे नरसिंह टेकरी स्थित श्री हरिदासजी स्मारक स्थल पर सिर्वी समाज जनों की बैठक माँ श्री आईजी एवं माँ नर्मदा आरती के साथ प्रारम्भ हुई। इसमें सर्वप्रथम ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्षमण काग द्वारा विगत अवधि का आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया। जनजागरण हेतु से हरिदासजी के व्यक्तित्व पर आधारित ग्रन्थ भादवी बीज से प्रत्येक ग्राम तक पहुंचाया जाएगा. इस ग्रन्थ के माध्यम से प्राप्त सम्पूर्ण राशि स्मारक के पास निर्मित हो रहे श्री आईमाता मंदिर निर्माण के लगाई जायेगी. समस्त समाजजनों ने इस निर्माणाधीन मंदिर का अवलोकन भी किया। विगत वर्ष की तरह 2023 में भी श्रद्धा निधि समर्पण अभियान” चलाया जाएगा जिसमें सिर्वी समाज के प्रत्येक परिवार से 365/- रु की राशि इस प्रकल्प में समर्पित की जायेगी।

इसके अतिरिक्त ट्रस्ट द्वारा प्रदेश में 200 ऐसे सहयोगी सदस्य बनाए जायेगे जो और इनसे पांच हजार रु. या स्वेच्छिक रूप से इससे अधिक की राशि इस स्थल पर निर्माणाधीन आईमाता मंदिर हेतु समर्पण कराई जाएगी। ट्रस्ट की गतिविधियों के और विस्तार करने के उद्धेश्य से बड़वानी के भगवान मुकाती (जडी-बूटी) को सर्वानुमति से ट्रस्ट का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। हीरालाल पटेल सा. भिकुपुरा द्वारा यहाँ प्रस्तावित “हरिदासजी भक्त निवास” हेतु एक कक्ष के निर्माण हेतु निर्धारित राशि 03 लाख 51 हजार रु. अपनी ओर से देने की घोषणा की गयी। समाधि स्थल तक पहुँचने के लिए निर्मित पुल के अतिरिक्त मुख्य मार्ग से एक रास्ता तैयार किया गया है।

जिससे अब समाधि स्थल तक चार पहिया वाहन भी आसानी से पहुँच सकते हैं। बैठक में पधारे समस्त समाज जनों ने इस मार्ग का अवलोकन भी किया और आज की बैठक में अधिकाँश वहां भी इसी मार्ग से समाधि स्थल तक पहुंचे। समाधि स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नियमित रूप से भोजन व्यवस्था भी प्रारम्भ हो गयी है और यहाँ ठहराना भी संभव हो गया है। सभी ने इन कार्यो की सराहना की और आगे भी पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मुकाती (वी.आई.पी.), देवास जिलाध्यक्ष नत्थूसिंह गेहलोत, धार के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मुकाती, बडवानी के जिलाध्यक्ष दिनेश चौधरी, सिर्वी शिक्षण समिति बडवानी के अध्यक्ष रणछोड़ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह परीहार, महेश्वर जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. लक्षमण राठोर, हीरालाल पटेल उपस्थित थे।

सम्पूर्ण व्यवस्था ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश परिहार, ट्रस्टी एवं निर्माण समिति प्रमुख भगवान भाई जमादार, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष गोविन्द कोटवाल, तथा ग्राम छोटीखरगोन के समाज बंधुओं मे समाज के वरिष्ठ भगवान कोटवाल के मार्गदर्शन से संपन्न की. बडवानी, खरगोन तथा धार जिले के अनेक समाज बन्धु इस अवसर पर उपस्थित हुए। हरिदासजी ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य तथा ओम्कारेश्वर एवं उज्जैन ट्रस्ट के अनेक पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here