धर्मगुरू दीवान माधवसिंह का केंम्पेगोड़ा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

0
19
धर्मगुरू दीवान माधवसिंह का केंम्पेगोड़ा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
धर्मगुरू दीवान माधवसिंह का केंम्पेगोड़ा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

बेंगलूरू सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधवसिंह का बेगलूरू आगमन पर केंप्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर तुलसाराम सेंणचा, सत्यनारायण चोयल, रामलाल हाम्बड़, नाथुराम परिहार, गोपाराम परिहारिया विजय गहलोत, दिलीप लेरचा सहित समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। तुलसाराम सेंणचा ने बताया कि सीरवी समाज इलेक्ट्रॉनिक सीटी का नवनिर्मित भवन का उद्घाटन दिनांक 26 अक्टूबर से धर्मगुरू दीवान के सानिध्य में होने जा रहा है।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here