बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में मंगलवार को पिकअप से दो भाइयों की कुचल कर हत्या करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने, एक करोड़ का मुआवजा दिलाने एवं एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग को लेकर मृतकों के परिजन पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के सामने धरने पर बैठे है। बुधवार को पुलिस व जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन कर रहे परिजनों व समाज के लोगों से वार्ता की। दिनभर में तीन दौर की वार्ता हुई लेकिन बेनतीजा रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी पलाना निवासी मुनीराम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह है मामला
मंगलवार शाम को सुजासर-आंबासर मार्ग पर एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार कर दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गई। आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौका मुआयना किया। ग्रामीणों और मौका मुआयना करने पर पुलिस दो हत्या का अंदेशा हुआ। पुलिस ने बारीकी से जांच-पड़ताल की तो यह हादसा नहीं हत्या सामने आया। पुलिस ने नाकाबंदी कराई और मुख्य आरोपी को रात को ही डिटेन कर लिया। सुजासर निवासी मनोज व शिव सगे भाइयों की मौत हुई जबकि इनका भांजा अंकुश घायल हो गया, जिसका पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि मृतक मनोज हाल ही में जेल से जमानत पर छूट कर आया था। मंगलवार को आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से दोनों भाइयों की हत्या कर दी।
मौसी के बेटे ने दर्ज कराया हत्या का मामला
पिकअप से कुचलकर दो सगे भाइयों की हत्या करने के मामले में मृतक मनोज व शिव सिंह राजपुरोहित के मौसी के बेटे जितेन्द्र राजपुरोहित की ओर से हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। परिवादी ने मनीराम,तुलछीराम,गिरधारीलाल,भैराराम पर हत्या का आरोप लगाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसके भाई मनोज ने गुजरात में एक लड़की से शादी की थी, जिसके चलते वे पूरे परिवार से रंजिश रखते थे। इसी के चलते मंगलवार शाम को योजनाबद्ध तरीक से दोनों की पिकअप गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों को बाइक से गिराने के बाद मारपीट की तथा पिकअप गाड़ी को आगे-पीछे कुचल-कुचल कर मार डाला।