नेपाल: नेपाल में कल 16 जनवरी को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। साथ ही नेपाल पीएम प्रचंड ने विमान दुर्घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की है। उधर काठमांडू में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान दुर्घटना में करीब 42 यात्रियों की मौत की सूचना है। द काठमांडू पोस्ट से यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि, यति (Yeti) एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
विमान दुर्घटना को लेकर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर के.सी. ने दुर्घटनास्थल से सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि, मलबे से अब तक छत्तीस शव निकाले गए हैं और आग बुझा दी गई है। बाकी राहत कार्य जारी है। नेपाल में कल 16 जनवरी को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। साथ ही नेपाल पीएम प्रचंड ने विमान दुर्घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की है।
येती एयरलाइंस एटीआर-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने सिन्हुआ को बताया कि, येती एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त एटीआर-72 विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और लैंड करने से कुछ ही मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे, जिनमें 15 विदेशी भी शामिल थे।
15 विदेशी नागरिक सवार
येती (Yeti) एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया, विमान में दो बच्चों सहित 15 विदेशी नागरिक सवार थे। नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।
विमान दुर्घटना के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी
काठमांडू – दिवाकर शर्मा – +977-9851107021
पोखरा – लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी: +977-9856037699
दूतावास के हेल्पलाइन संपर्क: दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखे हुए है।