पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया। हालांकि इस दौरान भी कई बूथ पर मतदाता कतार में लगे रहे। ऐसे में जो मतदाता केंद्र के अंदर तक थे। उन्हें वोट देने दिया गया। जिससे कई जगह शाम करीब सात बजे तक भी मतदान चला। मतदान समाप्ति के बाद मतदानकर्मी सुरक्षा के बीच ईवीएम को लेकर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। अब तीन दिसंबर को मतगणना होगी। पचपदरा में कुल 1.85 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ऐसे में 73.21 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई है।