पाकिस्तानी कलाकारों के लिए बॉलीवुड ने खोले दरवाजे, 7 सालों बाद कमबैक करने जा रहे हैं

0
8
पाकिस्तानी कलाकारों के लिए बॉलीवुड ने खोले दरवाजे, 7 सालों बाद कमबैक करने जा रहे हैं
पाकिस्तानी कलाकारों के लिए बॉलीवुड ने खोले दरवाजे, 7 सालों बाद कमबैक करने जा रहे हैं

पाकिस्तान स्टार्स पर कुछ साल पहले भारत के इंडस्ट्री में काम करने पर बैन लगा दिया गया था। बॉम्बे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भारत में बैन वाली इस याचिका को खारिज कर दिया है। अब पाकिस्तानी स्टार्स बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर सकेगें। अब जब भारतीय सिनेमा ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के दरवाजे खोल दिए हैं, तो ऐसे में आपको बताते हैं सबसे पहले कौन -सा ऐसा कलाकार है जो हिंदी सिनेमा में एंट्री लेगा।इनमें एक नाम आतिफ असलम का है, आतिफ असलम डायरेक्टर अमित कसारिया की फिल्म से 7 साल बाद कमबैक करेंगे। बता दें, आतिफ असलम अमित कसारिया की फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज’ से वापसी कर रहे हैं। बैन लगने के बाद हिंदी सिनेमा से गायब हो गए थे आतिफ असलम।

‘जल’ नाम के बैंड से की थी शुरुआत

आतिफ असलम के काम की अगर बात करें तो उन्होंने साल 2002 में ‘जल’ नाम के बैंड से अपने गाने की शुरुआत की थी। इस फिल्म का गाना ‘वो लम्हे’ खूब पसंद किया गया था। आतिफ असलम को भी इस गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी। उन्होंने अब तक कई हिट गाने गाए हैं।

बदलापुर का गाने को आतिफ ने दी थी आवाज

2015 में आया उनका बदलापुर फिल्म का गाना ‘जीना जीना’ भी काफी पॉपुलर हुआ था और इसे फैंस ने खूब पसंद किया। साल 2008 में ‘रेस’ और किस्मत के गाने पहली नजर और बाखुदा तुम्ही हो भी उनका पॉपुलर गाने में से एक था। साथ ही साल 2017 में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने दिल दिया गल्ला कों भी दर्शक ने पसंद किया था।

वहीं आतिफ असलम के अलावा कई और ऐसे कलाकार हैं जो भारत में काम कर चुके हैं और आगे भी काम करना चाहते हैं। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भी कुछ समय पहले कहा था कि उन्हें इंतजार है कि हिंदी सिनेमा में काम करने के लिए उनके पास किसी न किसी का बुलावा जरूर आएगा। फवाद ने पाकिस्तान के कई सारे शोज जैसे दास्तान, जिंदगी गुलजार हैं किए हैं। इसके अलावा उन्होंने हिंदी सिनेमा में सोनम कपूर और आलिया भट्ट के साथ भी काम किया है।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here