पुष्कर में राजपुरोहित धर्मप्रेमियों का उमडा जनसैलाब – श्री विमल मुनि भवन श्री राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान पुष्कर नये भवन में अनंत श्री विभूषित ब्रह्मऋषि ब्रह्माचार्य श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर परम पूज्य सद् गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री तुलछारामजी महाराज के अपने 43 वें दिव्य चार्तुमास एवं तप साधना पूर्ण कर पुष्कर आगमन पर समस्त राजपुरोहित समाज की तरफ से 51 किलो की माला पहना कर स्वागत किया गया।
श्री राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा ने बताया कि इस दौरान सदगुरु श्री तुलसारामजी की भव्य शोभायात्रा विमलमुनी भवन से निकल कर जगतपिता ब्रह्माजी मंदिर पहुंच कर ब्रह्माजी के दर्शन किये इस दौरान पुरे रास्ते फूलो की बारिश से सड़कें सुगन्धित हो उठी साथ ही भक्तो का काफिला ऊट, घोडो पर सवार होकर आये धर्मप्रेमियो ने खेतेश्वर भगवान के जयकारो से आसमान गुंजायेमान कर दिया। कार्यक्रम के दौरान गुरु महाराज के साथ आये भक्त भाविको का कार्यकारीणी की पुरी टीम ने माला एवं सॉल से बहुमान किया। शासक सभा अध्यक्ष पूर्व विधायक भंवरलाल बोरावड कार्यकारीणी अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह निम्बोल सचिव बाबुसिंह सांगावास कोषाध्यक्ष पदमसिंह ढाबर, नारायणसिंह निम्बाज, रामनारायण सिंह किशनगढ़, प्रभुसिंह जसनगर प्रहलादसिंह लाडपुरा सुरेन्द्रसिंह भुवाड़ा भंवरसिंह टापरवाडा, जितेन्द्रसिंह बीती, भीकमचंद पुष्कर श्रवणसिंह बीती, नरपतसिंह पुष्कर रामप्रकाश उजौली रणजीतसिंह दुगोली दिनेशसिंह उजौली सहित कार्यकारीणी एवं शासक सभा के सदस्य सेवा में जूटे हुए थे।
भजन गायक गुलाबसिंह एण्ड पार्टी ने देर रात्रि तक एक से बढ़कर भजन प्रस्तुत कर भक्ति रस में भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। वहीं संत श्री तुलसारामजी महाराज ने कहा कि वर्तमान में राजपुरोहित समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति कर रहा हैं, हमें बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। साथ ही आज की नई युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए उन्हें धर्म की शिक्षा देना अनिवार्य हैं। विशाल धर्ममयी कार्यक्रम मैं भोजन प्रसादी के लाभार्थी गजेन्द्रसिंह पुत्र सोहनसिंहजी बाकलिया परिवार निम्बोल संत्संग भजन संध्या के लाभार्थी बाबुसिंह पुत्र मुगनसिंहजी मोहराई एवं भंवरसिंह भुवाडा परिवार भव्य शोभा यात्रा में ऊट, घोड़े एवं बग्गी की व्यवस्था के लाभार्थी लक्ष्मणसिंह, नारायणसिंह, हुकमसिंह पुत्र गणपतसिंह निमाज परिवार पुष्प वर्षा के लाभार्थी कल्याणसिंह तालकिया के सहयोग से धार्मिक कार्यक्रम मैं चार चांद लग गये।
इस दौरान समस्त राजपुरोहित समाज से युवा एवं वरीष्ठ समाज बन्धुओं के साथ मातृ-शक्ति ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इस कार्यक्रम के आयोजन पर पुष्कर में सर्व समाज ने विभिन्न स्थानों पर राजपुरोहित समाज के आराध्य संत श्री तुलसारामजी महाराज का जगह जगह भव्य स्वागत किया। ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन राजपुरोहित समाज का गौरव बढ़ा रहे हैं जो समाज संगठन की एकता मैं मील का पत्थर साबित होगें ।