प्रधानमंत्री मोदी की बनाई गई सोने की मूर्ति, चुनाव में जीत के हिसाब से रखा प्रतिमा का वजन

0
59

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। इस बात का सबूत गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत में एक शख्स ने दिया, जब उसने पीएम मोदी की 156 ग्राम वजनी प्रतिमा बनाई। इस भारी भरकम प्रतिमा को बनाने में शख्स को 3 महीने का समय लगा। ये मूर्ति शख्स ने तब बनाई, जब गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से भाजपा ने 156 पर जीत हासिल की। अब पीएम मोदी की इस प्रतिमा की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।

प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है। दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो पीएम मोदी को अपना प्रेरणास्त्रोत मानते हैं। ऐसे ही एक शख्स ने पीएम मोदी की एक शानदार प्रतिमा बनाई है। ये प्रतिमा 18 कैरेट सोने से बनी है, जिसका वजन 156 ग्राम है। ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है, जो इस प्रतिमा को खरीदना चाहते हैं। लेकिन फिलहाल जौहरी ने इसे बेचने का कोई प्लान नहीं बनाया है।

पीएम मोदी की ये मूर्ति आभूषण बनाने वाली कंपनी राधिका चेन्स के मालिक बसंत बोहरा ने बनवाई है। उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी का प्रशंसक हूं और सम्मान के दौर पर उनके लिए कुछ बनाना चाहता था। इस 156 ग्राम वजनी प्रतिमा को बनाने में हमारे 20 कारीगरों को लगभग तीन महीने का समय लगा।

सोशल मीडिया पर इस मूर्ति का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ये काफी शानदार है और हूबहू नरेंद्र मोदी की शक्ल की बनाई हुई है। देखने में ये काफी चमकदार लग रही है और पूरी तरह से सोने से बनाई गई है। मूर्ति लेने में कई लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं लेकिन इसे बेचने के बारे में अभी तक बोहरा ने कोई जानकारी नहीं दी।

बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब पीएम मोदी के किसी प्रशंसक ने उनके लिए कुछ ऐसा किया हो। इससे पहले भी इंदौर और अहमदाबाद के कारोबारियों ने पीएम मोदी के लिए मूर्तियां बनाई हैं। इससे पहले दीपावली के मौके पर पीएम मोदी की तस्वीर वाले सोने के सिक्के भी बनाए गए थे, जिनकी जमकर बिक्री हुई।

11 लाख रुपये के सोने का इस्तेमाल

बोहरा राजस्थान के मूल निवासी हैं और करीब 20 वर्षों से सूरत में बसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मूर्ति बनाने में 11 लाख रुपये के सोने का इस्तेमाल किया गया है। पहले मूर्ति का वजन कुछ अधिक था लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा को विधानसभा की 182 सीट में से पहली बार रिकार्ड 156 सीट मिली तो मूर्ति का वजन कम करके इसे 156 ग्राम किया गया। इससे पहले बोहरा ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की सोने की प्रतिकृति बनवाई थी, जिसे उन्होंने बेच दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here