फूलिया गांव में आई माताजी के धर्म रथ भैल का भव्य बधावा

0
11

पाली : आई माताजी के भैल का हुआ फूलिया गांव में आगमन। दीपाराम काग ने बताया की आज से 21 वर्ष पूर्व पाली जिले में राजस्थान के राज्यपाल अंशुमान सिंह के आगमन के साथ राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री रहते माननीय धर्म गुरु दीवान माधवसिंहजी के कर कमलों से प्राण प्रतिष्ठा समारोह अवसर पर चारों ओर चर्चा में एक ही नाम था- फूलिया। 01-06-2002 को प्राण प्रतिष्ठा श्री आई माताजी मंदिर बडेर फूलिया में सम्पन हुई। आई माताजी के धर्म रथ भैल का कोटवाल जमादारी एवं बांडेरुओं द्वारा भव्य बधावा किया गया।

शाम को भैल पर संध्या आरती में सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। वही आरती, स्तुति,बेल के नियम एवं श्री आई पैंतालिसा में सभी ने खड़े रहकर भाग लिया। लगभग 400 घर की बस्ती में आधे में सीरवी समाज हैं परन्तु अधिकांश बंधु सूरत, बंगलौर और हैदराबाद व्यापार में नाम कमा रहे हैं जिनमें थानराम बंगलौर,नथाराम बंगलौर, मगनाराम सूरत का नाम है। इस गांव के चारों ओर निमली, मांडा,बाली, चिरपटिया,गोपावास आये हुए हैं। यह गांव गहलोत बाहुल्य गांव है। अन्य गौत्र में बरफा, राठौड़, मुलेवा और देवड़ा है। वर्तमान में चौथाराम गहलोत कोटवाल एवं थानाराम बरफा जमादारी एवं बीस साल से प्रताप देवड़ा पुजारी जी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here