बाली गोडवाड में 608 वे अवतारण दिवस भादवी बीज समारोह धूमधाम से मनाया

0
3
बाली गोडवाड में 608 वे अवतारण दिवस भादवी बीज समारोह धूमधाम से मनाया
बाली गोडवाड में 608 वे अवतारण दिवस भादवी बीज समारोह धूमधाम से मनाया

पाली । बाली में सीरवी समाज की आराध्य देवी श्री आईंमाताजी का 28 वा भादवी बीज दौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित 16 सितम्बर को शाम 5 बजे से महाप्रसादी व रात्रि 8 बजे से भजन संध्या एक शाम आईंमाताजी के नाम का शुभारंभ सदगुरु श्री भंवर महाराज नारलाई धाम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किया। गायक ओमभारती गोस्वामी महेंद्र वैष्णव एण्ड पार्टी जोधपुर द्वारा रात भर श्रद्धालुओं ने भजनों से आनंद लिया। 17 सितम्बर को भादवी बीज पर प्रातः 8 बजे सीरवी समाज कोटवाल नथाराम सौलंकी व जमादारी कानाराम काग एवं युवा समिति अध्यक्ष अशोक गहलोत एवं समाज समिति के पदाधिकारी गणों द्वारा जुनी बढेर,नवी बढेर, जैकलजी मन्दिर में पूजा अर्चना फुल मालाओं नारियल धुप दीप प्रज्ज्वलित कर गादी चढ़ावा ढोल-नगाड़े जयकारों संग गादी चढ़ाई। ठीक 9 बजे से शोभा यात्रा ढोल-नगाड़े जयकारों संग रवाना हुए आईं माता जी मन्दिर से आईजी चौंक, रंजन सराया, सुभाष बस्ती, चौधरी मार्केट प्रताप चौक, गांधी चौक, हाईस्कूल रोड,कागो बढेर, वेरा चौंक होते हुए पुनः आईं माता बढेर से जैकलजी मन्दिर प्रांगण में समापन समारोह।

प्रतिभावान समारोह छात्र छात्राओं को सम्मानित किया कुल 31 प्रतिभावाओ को अतिथिगणों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया अतिथिगणों में उपखण्ड अधिकारी रमेश कुमार गहलोत भिंडर चितौड़गढ़ व बाली उपखण्ड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी एवं नगरपालिका अध्यक्ष भरत चौधरी व विकास अधिकारी हिरालाल कलबी चौधरी द्वारा सम्मानित किया। एवं समाज के कोटवाल, जमादारी एवं युवा समिति अध्यक्ष द्वारा अतिथिगणों का साफा माला स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

अतिथिगणों ने शिक्षा विकास एवं आईमाताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कार्यक्रम में भाग लेने गरबा गैर नृत्य कलश यात्रा रथ यात्रा विभिन्न प्रकार की झांकियां पानी लिम्बु शर्बत ड्रायफ्रूट्स दुध एवं विभिन्न सहयोग कर्ताओं का समिति द्वारा स्वागत किया। इस मौके पर समाज समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गहलोत, उपाध्यक्ष ओटाराम परमार, भगाराम गहलोत, भोलाराम राठौड़, जसाराम चौधरी, हिम्मत मल हाम्बड, घीसुलाल चौधरी, जगाराम सोलंकी, पकाराम परमार उर्फ बा, मदनलाल सीरवी, बाबुलाल हाम्बड, मानाराम चौधरी, हेमाराम परमार, चुन्नीलाल देवडा, ताराराम सीरवी,टि आर चौधरी, भेराराम चौधरी एडवोकेट, पार्षद गोमाराम लचेटा, मानाराम चौधरी,दाकु देवी, जीवाराम चौधरी, चेनाराम सीरवी, गमनाराम मुलेवा, मुलाराम गहलोत,कम्पोडर ए ग्रेड डोवाराम, भोलाराम, जीवाराम, मोटाराम चौधरी चिकित्सा विभाग एवं अम्रत सीरवी, भुराराम लचेटा, हकाराम गहलोत, मांगीलाल चौधरी, बद्री लाल सीरवी, धनाराम चौधरी, रामलाल सीरवी, एवं नगरपालिका पुर्व चेयरमैन जगाराम चौधरी, पुर्व चेयरमैन इन्दु चौधरी, लकमाराम चौधरी चुन्नीलाल चौधरी पुखराज, लखमाराम सीरवी टेन्ट, श्रवण कुमार लक्ष्मण, विजय, सुरेश कुमार एवं बडी संख्या में सीरवी समाज गणों स्वजातीय महानुभावों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, दानदाताओं सहयोग कर्ताओं एवं मंदिरों के पुजारियों मांगुमहाराज, ललित भारती, जगामहाराज सहित समाज के सभी संगठनों पंच गणों, महिला मंडल, किसान वर्ग, व्यापारियों एवं आस पास गांवों, प्रवासी गणों श्रद्धालुओं सहित बड़ी संख्या में भादवी बीज समारोह में शामिल होकर आईं माता जी दरबार में मत्था टेका एवं खुशाहाली एवं भाईसारे की कामना करते हुए भादवी बीज समारोह मनाया।ह। यह जानकारी सीरवी समाज आईजी युवा समिति के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here