पाली । बाली में आईं माता जी का 608 वा अवतारण दिवस व भादवी बीज का 28 वी शोभा यात्रा एवं प्रतिभावान समारोह आगामी ता. 17 सितम्बर को को लेकर कार्यक्रम प्रभारी पकाराम परमार के सानिध्य में भादवी बीज को लेकर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है।बैठक में युवा समिति के उपाध्यक्ष ओटाराम परमार, भगाराम गेहलोत,व पदाधिकारी गणों में गमनाराम मुलेवा, भोलाराम राठौड़, जगाराम सोलंकी, हिम्मत मल हाम्बड, प्रदीप कुमार फौजी, जीवाराम चौधरी पार्षद जसाराम पुर्व पार्षद, मुलाराम गेहलोत, गोमाराम सीरवी ताराराम सीरवी, दुदाराम काग मालाराम अमृत वरपा, घीसाराम गहलोत, मानाराम चौधरी हिरालाल सीरवी सहित बड़ी संख्या में सीरवी समाज गणों ने भादवी बीज की तैयारियां पर जोर दिया। अगली बैठक 25 अगस्त को शाम 8 बजे से स्थान आईं माता बढेर सभा भवन में होगी। ये जानकारी खेताराम महाराज द्वारा दी गई।
Home सामाजिक-खबरे धार्मिक / लेख / आपके पत्र बाली गौडवाड में सीरवी आईजी युवा समिति की बैठक संपन्न हुई