बिहार में एक सप्ताह में गिरा तीसरा पुल, अब मोतिहारी में निर्माणाधीन ब्रिज हुआ धाराशायी, विपक्ष ने साधा निशाना

0
1
बिहार में एक सप्ताह में गिरा तीसरा पुल, अब मोतिहारी में निर्माणाधीन ब्रिज हुआ धाराशायी, विपक्ष ने साधा निशाना
बिहार में एक सप्ताह में गिरा तीसरा पुल, अब मोतिहारी में निर्माणाधीन ब्रिज हुआ धाराशायी, विपक्ष ने साधा निशाना

पटना : अररिया और सीवान जिले में पुल धराशायी होने की घटना के बाद मोतिहारी जिले में भी एक पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड अमावा से चैनपुर स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर बन रहे पुल की शनिवार को ढलाई हुई थी और रविवार को पुल भरभराकर गिर गया।

करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण हो रहा था। पुल की ढलाई का काम पिछले कई दिनों से चल रहा था। आरसीसी पुल का निर्माण धीरेंद्र कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड श्रीकृष्णनगर की ओर से कराया जा रहा था। शनिवार को पुल के एक हिस्से की ढलाई की गई थी, जो आज गिर गया। लोगों का कहना है कि पुल निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की वजह से पुल धराशायी हो गया। ग्रामीणों ने सरकार से इसकी जांच की मांग की है।

18 जून को अररिया के बकरा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था। इसके दूसरे दिन सीवान में गंडक नहर पर बना पुल भी गिर गया था और आज ऐसी ही घटना मोतिहारी में हुई। एक सप्ताह में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त होने की यह तीसरी घटना है। 22 जून को बिहार के सीवान जिले में गंडक नहर पर बना 40 साल पुराना पुल अचानक गिर गया। बताया जा रहा है कि पिलर धंसने की वजह से यह हादसा हुआ। यह पुल महाराजगंज प्रखंड के पटेढी बाजार और दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत को जोड़ता था। इस पुल के जरिए हजारों लोग इस पार से उस पार आते-जाते थे। पुल के ढहने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।

बीते साल भागलपुर में सुल्तानगंज में भी एक निर्माणाधीन पुल अचानक से गिरकर नदी में बह गया था। भागलपुर के अलावा पिछले साल सारण, पूर्णिया और दरभंगा से भी पुल गिरने की खबर सामने आई थी। इस तरह से लगातार गिरते पुल प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here