बेंगलूरू । सीरवी समाज कर्नाटक ट्रस्ट बलेपेट के तत्वाधान में किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन मागडी रोड स्थित आईधाम मैदान में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 8 बजे आईमाता तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व आरती के बाद राष्ट्र गान के साथ सभी टीमों ने परेड के साथ हुआ।
इस प्रतियोगिता में समाज की कुल 10 टीमों ने भाग लिया । संस्था के सचिव अमराराम चोयल ने खिलाड़ियों और समाज बंधुओ को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अन्नाराम परिहारिया सह-सचिव भंवरलाल गहलोत,खेल मंत्री कैलाश भायल, दुदाराम काग, एवं बलेपेट वडेर के समस्त कमेटी मेंम्बर उपस्थित रहे। खेल मंत्री कैलाश भायल ने बताया कि 28 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।

संस्था के सचिव अमराराम चोयल ने कहा कि सीरवी समाज कर्नाटक बलेपेट वडेर द्वारा समाज में छिपी प्रतिभाओं को अपनी योग्यता का प्रदर्शन करने हेतु आने वाले 4 फरवरी को वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाज के युवाओं का इसमें भरपूर सहयोग रहा। उन्होंने प्रयोजकों, टीम मालिकों खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर खेल मंत्री कैलाश भायल ने खिलाड़ियों को खेल की भावना और अनुशासन में खेलने के लिए आग्रह किया।