मंगल गीतों से हुआ अखंड ज्योति का स्वागत

0
3
मंगल गीतों से हुआ अखंड ज्योति का स्वागत
मंगल गीतों से हुआ अखंड ज्योति का स्वागत

तुमकूरु. सीरवी समाज भवन के उद्घाटन सामारोह में अखंड ज्योति लेने के लिए संस्था के अध्यक्ष मदनलाल राठौड़, कुशालराम सेप्टा एवं समाज के अनेक पदाधिकारी बेंगलूरु के बलेपेट बडेर पहुंचे।

बलेपेट बडेर के अध्यक्ष हरिराम गहलोत, सचिव अमराराम चोयल एवं सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। अध्यक्ष मदनलाल राठौड़, कुशालराम ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।

समाज के पदाधिकारी आईमाता के जयकारे लगाते हुए अखंड ज्योति लेकर दावसपेट पहुंचे। दावसपेट से पैदल यात्रा कर तुमकूरु वैष्णो देवी पहुंचने पर सीरवी समाज तुमकूरु की महिला मंडल की महिलाओं ने मंगल गीतों से अखंड ज्योति का स्वागत किया।

सीरवी समाज के पदाधिकारियों ने अखंड ज्योति का जयघोष के साथ स्वागत किया। अखंड ज्योति यात्रा में जोगाराम सेपटा, सह-सचिव केवलचंद चोयल, भुराराम भायल, बाबूलाल सेपटा, चेनाराम पंवार, मांगीलाल गहलोत, भंवरलाल परिहार,भंवरलाल मूलेवा, धर्माराम बर्फा, अरविंद सेंणचा, नारायणलाल काग, घेवरराम, मंगलाराम काग, गणेशराम परिहारिया, बाबूलाल गहलोत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here