महिलाओं ने हरियाली अमावस्या के दिन तीर्थ यात्रा के दौरान मंदिरों में किए दर्शन

0
17

हैदराबाद: हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में मातृ शक्ति के लिए आयोजित उमामहेश्वर तीर्थ यात्रा बहुत ही शानदार सम्पन हुई। सुबह नाश्ता,दोपहर में भोजन व शाम में स्नेक्स चाय पानी की बहुत की शानदार व्यवस्था की गई। माताओ बहिनो ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का आनन्द लिया। बस यात्रा के दौरान महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। और हर हर महादेव के जयकारे लगाए।

महिलाओं ने मंदिर में पूजन व जल अभिषेक किया। आज के इस तीर्थ यात्रा के आयोजनकर्ता मनाराम, हंसाराम सुपुत्र मीरा बाई स्व. नेनाराम आगलेचा परिवार का सभी तीर्थ यात्रियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर 250 महिलाओं ने भाग लिया। चार बसो द्वारा यात्रा सम्पन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here