मैं अपना मुंह खोलूंगा तो सुनामी आ जाएगी’: इस्तीफे की मांग के बीच WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने जानिए और क्या कहा

0
10

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने यौन उत्पीड़न के आरोपों और विवादों के बीच आज इस्तीफा देने से इनकार कर दिया। सिंह ने कहा कि वह निर्वाचित अध्यक्ष हैं और किसी की दया से पद पर नहीं आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे देश के कई कुश्ती पदक विजेताओं ने बृजभूषण शरण सिंह और कई कोचों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इनमें यौन उत्पीड़न के आरोप भी शामिल हैं।

ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता विनेश फोगट जैसे पहलवान कुश्ती महासंघ को भंग करने और सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी एथलीटों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ एथलीटों के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कि अगर वे अपना मुंह खोलेंगे तो भूकंप आ सकता है, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर वह अपना मुंह खोलेंगे तो सुनामी आ जाएगी. 

अंडर फायर डब्ल्यूएफआई प्रमुख सिंह ने देश के शीर्ष पहलवानों के विरोध को “शाहीन बाग का धरना” करार दिया और दोहराया कि वह पद नहीं छोड़ेंगे। यूपी के कैसरगंज निर्वाचन क्षेत्र से छठी बार लोकसभा सांसद रहे सिंह ने यहां अपने पैतृक स्थान पर संवाददाताओं से कहा, “मेरे खिलाफ पहलवानों का विरोध शाहीन बाग का धरना है।”

फेसबुक पोस्‍ट से दी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की जानकारी 
बृजभूषण शरण सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा है कि वह राज्य के गोंडा जिले के नवाबगंज में कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है। 

भाकपा ने की सांसद को गिरफ्तार करने की मांग
उधर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाराबंकी में प्रदर्शन कर सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। भाकपा नेता रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की तुरंत जांच की जानी चाहिए। इसके साथ ही सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्‍हें तत्‍काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगे आरोपों से देश और खेल जगत की गरिमा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरी है। भविष्य में इसका असर अंतर्राष्ट्रीय खेलों पर भी पड़ सकता है। इस मामले में यूपी और केंद्र की सरकार को तत्‍काल हस्‍तक्षेप करना चाहिए। 

नन्‍द‍िनी में देश भर से जुटे पहलवान 
भारतीय कुश्ती संघ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल ओपेन रैकिंग कुश्ती टूर्नामेंट मे भाग लेने के लिए नन्‍दिनी में कल से ही देशभर से पहलवानों का आना शुरू हो गया था। शनिवार से शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय मुकाबले के इंडोर स्टेडियम मे इस पांच मैट लगाए जा रहे हैं। गुरुवार शाम तक पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के महिला और पुरुष पहलवान नन्दिनी पहुंचे। प्रतियोगिता के पहले दिन होने भारवर्ग के पहलवान का नाप तौल और मेडिकल शुक्रवार को किया जाएगा।

तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कुश्ती के सभी भारवर्गों में पुरुषों के फ्रीस्टाइल और ग्रीकोरोमन तथा महिलाओं के फ्रीस्टाइल शैली के मुकाबले कराए जाएंगे। विभिन्न भारवर्गो मे प्रथम दस स्थान पर रहने वाले पहलवानों को टॉप-टेन के रैकिंग मे शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता मे आने वाले अधिकांश पहलवानो को अयोध्या और फैजाबाद शहर के विभिन्न होटल और धर्मशाला मे ठहराने के प्रबन्ध किए गए हैं। प्रतियोगिता मे प्रतिदिन सुबह शुरू होने वाले भारवर्गों के मुकाबले का समापन शाम तक फाइनल राउंड के बाद पदक अलंकरण समारोह से होगा।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here