जयपुर: राजस्थान चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिसमें बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव का भी नाम है। इनके अलावा अमित चौधरी को हनुमानगढ़ से टिकट दिया गया है। राधेश्याम बैरवा को बारां के अटरू सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इससे पहले बीजेपी ने चार लिस्ट में 184 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। अब 15 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की गई है।
उपेन यादव को शाहपुरा से टिकट
बीजेपी की नई लिस्ट में बेरोजगार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव को भी टिकट दिया गया है। उन्हें शाहपुरा से कैंडिडेट बनाया गया, उनका मुकाबला मनीष यादव से होगा। महानगर टाइम्स दैनिक अखबार के संपादक गोपाल शर्मा को भी उम्मीदवार बनाया गया। उन्हें बीजेपी ने सिविल लाइंस से टिकट दिया है। कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी का नाम है। सिविल लाइंस से गोपाल शर्मा, भरतपुर से विजय बंसल, राजखेरा से नीरजा अशोक शर्मा को टिकट मिला है। देखिए लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट।

बीजेपी की लिस्ट में इन दिग्गजों को टिकट
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर एक दिन पहले ही कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठवीं लिस्ट जारी की थी। इसी बीच अब बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की। इस लिस्ट में 15 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए। इसी के साथ पार्टी ने करीब 189 कैंडिडेट्स के नाम घोषित कर दिए हैं। इस लिस्ट में मसूदा से अभिषेक सिंह, शेरगढ़ से बाबू सिंह राठौड़, मावली से केजी पालीवाल, कोटा उत्तर से प्रह्लाद गुंजल, पिपल्दा से प्रेमचंद गोचर, आदर्श नगर से रवि नय्यर को टिकट दिया गया है।