बेंगलूरु. सीरवी समाज ट्रस्ट बेंगलूरु पश्चिम सुंकदकट्टे का 25 वां वार्षिक सम्मेलन सोमवार को देव माचोहल्ली स्थित आईजी वाटिका में हर्षोल्लास से मनाया गया। इसके बाद वाटिका के मुख्य द्वार से आयोजन स्थल तक समाज की आराध्य आईमाता की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में आईमाता के जीवन चारित्र से जुड़ी कई प्रकार की झांकिया सजाई गई। राजस्थान का पारंपरिक गेर नृत्य विशेष आकर्षक का केन्द्र रहा। शोभायात्रा में आईमाता के जयकारे लगाते हुए समाज के पुरुष व महिला वर्ग पारंपरिक वेशभूषा में चल रहे थे।
मुख्य पंडाल में पहुंचकर शोभायात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हुई जहां अध्यक्ष रुगाराम चोयल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया व सभा का शुभारंभ किया। इसके बाद अतिथियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री एस.टी.सोमशेखर ने कहा कि सभी प्रवासी व्यवसाय के साथ साथ कर्नाटक के लोगों की सेवा संस्थाओं के माध्यम से सेवा का भाव रखे हुए हैं, जो सराहनीय है। सीरवी समाज महासभा कर्नाटक के अध्यक्ष विरमराम सोलंकी सहित अन्य अतिथियों का ट्रस्ट की ओर से सम्मान किया गया। इससे पूर्व रविवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान से आए भजन गायक हेमराज गोयल, मधुबाला राव एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान अनेक वक्ताओं ने धर्म के कार्यों के साथ-साथ समाज को शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की जरुरत बताई।
अतिथियों का समाज के संरक्षक इंदरलाल सोलंकी, उपाध्यक्ष लक्ष्मणराम पंवार, सचिव हनुमानराम बर्फा, सह सचिव भंवरलाल गेहलोत, कोषाध्यक्ष घीसाराम सोलंकी, सहकोषाध्यक्ष रतनाराम पंवार आदि ने सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सह सचिव भंवरलाल गहलोत एवं इंदरलाल सोलंकी ने किया। इस अवसर पर समाज के पूर्व पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, सेवा संघ, महिला मंडल, गैर मंडल, स्पोटर्स क्लब के अनेक सदस्य मौजूद रहे।
मारतहल्ली का में जयकरों के बीच ध्वजारोहण
सीरवी समाज, बेंगलूरु पूर्व, मारतहल्ली का वार्षिक सम्मेलन एवं माही बीज महोत्सव सोमवार को मीनाक्षी लेआऊट, सिद्धापुरा, मारतहल्ली स्थित समाज भवन में मनाया गया।
माही बीज पर रविवार की रात्रि जागरण हुआ। इसमें भजन गायक महेन्द्र बोयल एंड पार्टी के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। बोलियां भी बोली गई। सोमवार सुबह चिक्कतिरुपति वाले कालुराम परिहारिया परिवार ने जयकारों के बीच ध्वजारोहण किया। अध्यक्ष कालूराम भायल ने स्वागत किया। सचिव वालाराम गहलोत ने सचिव रिपोर्ट तथा कोषाध्यक्ष चुतराराम काग ने आय-व्यय का विवरण दिया। संस्था की ओर से समारोह में झालाराम देवड़ा, वेंकटसाम रेड्डी व समाज के बुजुर्गों का सम्मान किया गया।

सीरवी सेवा संघ लिंगराजपुरम का 28वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित
सीरवी सेवा संघ लिंगराजपुरम का 28वाँ वार्षिक सम्मेलन तथा माही बीज महोत्सव सोमवार को श्री आईमाता मंदिर (बडेर) प्रांगण में अत्यंत उल्लासमय वातावरण में धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें श्रद्धा, भक्ति एवं उमंग की त्रिवेणी की झलक देखने को मिली। आईमाता मंदिर की अमर ध्वजा के लाभार्थी राठौड़ परिवार ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात झांकी के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में गेर मण्डल के कलाकारों ने गेर नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति तथा आईमाता भक्तों के उत्साह व उमंग का नजारा देखने लायक था। शोभायात्रा सदाशिव टेम्पल रोड, रामास्वामी पाल्या, ऑयल मिल रोड एवं आईमाता टेम्पल रोड होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर धार्मिक समारोह में परिवर्तित हो गई।
समारोह में मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव एन. मंजुनाथ एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद पद्मनाभ रेड्डी एवं गणेश रेड्डी का संघ की ओर से माल्यार्पण तथा स्मृति-चिह्न भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अध्यक्ष नारायणलाल परिहार ने स्वागत भाषण दिया। सचिव किशनलाल चोयल ने वार्षिक प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष मांगीलाल राठौड़ ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। समारोह में संघ के उपाध्यक्ष धर्माराम काग, सहसचिव जुगराज चोयल, पूर्व अध्यक्ष पोकरराम बर्फा, प्रभुराम काग, रामलाल पंवार, बाबूलाल राठौड़, बाबूलाल गहलोत, जोगाराम परिहार, नंदूलाल गहलोत, बाबूलाल मुलेवा, हनुमानराम राठौड़, कंटालिया के पूर्व सरपंच नेमाराम चोयल, नारायणलाल चोयल, केसाराम बर्फा, मांगीलाल परिहार, नवयुवक मंडल के दिनेश राठौड़, बाबूलाल भायल, लक्ष्मण सोलंकी, दिनेश लचेटा, महिला मंडल की वनीता देवी राठौड़ उपस्थित थे।
संचालन पूर्व सचिव अमरचन्द सानपुरा ने किया। माही बीज के उपलक्ष्य में रविवार की रात्रि में सत्संग व जागरण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें भजन मंडली के गायकों ने माताजी के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से भक्ति की रमझट मचाई।

महोत्सव में रात्रि भजनों में झूमे श्रद्धालु
सीरवी समाज ट्रस्ट रायचंद्रा होसा रोड का 14 वां वार्षिक सम्मेलन मनाया। कार्यक्रम में रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद श्रीनिवास रेड्डी, रायचंद्र पंचायत चेयरमैन रघु के साथ अध्यक्ष कानाराम पंवार, सचिव नारायणलाल, कोषाध्यक्ष मांगीलाल सैणचा, उपाध्यक्ष कूनाराम काग, मलाराम मुलेवा, होसा रोड़ विष्णु समाज अध्यक्ष संपतराम पूनिया, गेनाराम बर्फा, डावरराम मुलेवा, तुलसाराम लखावत, लालाराम हाबड़, सुरेश पंवार, नेनाराम मुलेवा आदि मौजूद रहे।

महोत्सव की सभा में प्रस्तावों पर चर्चा
कर्नाटक सीरवी समाज हल्लदकेरी की ओर से माही बीज पर रविवार रात जागरण का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अब्बाराम मुलेवा ने आए हुए समाज के सदस्यों का स्वागत कर साधारण सभा का आयोजन किया।
सभा में सदस्यों के प्रस्तावों पर विमर्श किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि मैसूरु महापौर शिवकुमार, कर्नाटक राज्य चिड़ियाघर प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवकुमार, वार्ड पार्षद एम. सतीश, सुमतिनाथ जैन संघ के अध्यक्ष भेरुमल राठौड़, ट्रस्टी हंसराज पगारिया का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कोटवाल हेमाराम मुलेवा, अध्यक्ष अब्बाराम मुलेवा, सचिव राजेन्द्र हामड़, कोषाध्यक्ष कानाराम हाम्बड़, सभा के अध्यक्ष हरिराम सोलंकी, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष धर्माराम चोयल, महिला मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। मंच संचालन मंगलाराम काग और धर्मचंद लचेटा ने किया।

अडकमारनहल्ली में मनाया माही बीज महोत्सव
माही बीज पर्व पर बडेर भवन में धूमधाम से मनाया गया माहीबीज महोत्सव। वही माताजी के भजनो प्रस्तुती श्री पारस परिहार, पार्टी द्वारा दी गई। माताजी का वरघोड़ा निकाला जिसमे गैर मण्डल, महिला मण्डल द्वारा नाचने पर मजबुर हो गए, माताजी के आरती के साथ सभा का कार्यक्रम शुरू हुआ समाज के सदस्यों में उत्सादेखने को मिली ।
समाज के अध्यक्ष श्री रामलाल काग सचिव, नेमाराम पंवार- हिरालाल लचेटा, जगदीश लचेटा, लक्ष्मणराम बर्फा, मोहनलालज गेहलेस शुरेश परिहारिया, घीसाराम गेहलोत, सचिव माधुराम राठोड, नेमाराम सेणचा, हनुमानसम काग, जगदीश राठौड़, बाबुलाल परिहारिया, मंच संचालन मोहनलाल कारा ने किया। वही इस माइक पर समाज के गणमान्य उपस्थित रहे।

माही बीज महोत्सव आईमाता बडेर में मनाया गया
सीरवी समाज, चन्नपट्टण का माही बीज महोत्सव आईमाता बडेर में मनाया गया। रविवार रात मनोहर दास व ओमप्रकाश भजन मंडली ने भजनों की प्रस्तुति दी। समाज अध्यक्ष चुतराराम आगलेचा ने अतिथियों का स्वागत किया। माही बीज महोत्सव पर आईमाता बडेर को भव्य रंगीन लाइटिंग से सजाया गया।
