बैंगलुरु: विभिन मठों से आये स्वामीजी ने कर्नाटका के पुर्व उपमुख्यमंत्री श्री के एस ईशवरापा से मुलाकात कर शिक्षा के प्रति हिंदुओं को जागृत एवम् जिला मुख्यालय पर एक गुरुकुल खोलने की मांग की। जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले एवम् आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनको सरकार से मदद मिले। वही श्री के एस ईशवरापा ने भी आश्वासन दिया। ईस मोके पर शंकर शेटी कुमार, मदनलाल रावरीया, शहीदापा के नेतृत्व में मिटीग का आयोजन कुमार कृपा गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ।