समर्थक बोले- भाजपा ने पार्टी ज्वॉइन करवाकर छल किया, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
बाड़मेर: बाड़मेर की शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की है दावेदारी कर रहे रविन्द्र सिंह भाटी को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज उनके समर्थकों ने जैसलमेर में विरोध- प्रदर्शन किया। स्थानीय हनुमान चौराहे पर शुक्रवार को टायर जलाकर नारेबाजी की। युवा समर्थकों ने चुनाव का बहिष्कार करने तक की चेतावनी दे दी। युवाओं का कहना है कि रविंद्र सिंह की टिकट काटकर भाजपा ने अच्छा नहीं किया है।
समर्थकों का कहना था कि रविंद्र सिंह एक युवा चेहरा है और युवा जोश से लबरेज है। बीजेपी ने उनको पार्टी
जॉइन करवाने के बाद भी शिव विधानसभा की टिकट उनको नहीं देकर अन्याय किया है। समर्थकों ने कहा कि रविंद्र सिंह के निर्देश के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे। गौरतलब कि शिव विधानसभा में पिछले लंबे समय से रविंद्र सिंह भाटी जनसंपर्क कर रहे थे। भाटी शिव विधानसभा से चुनाव लड़ने का संकेत भी दे चुके थे।
इस दौरान उन्होंने बीजेपी भी जॉइन की। समर्थकों का कहना है कि रविंद्र सिंह के बीजेपी जॉइन करने के बाद सभी को उम्मीद जागी थी कि रविंद्र सिंह को बीजेपी शिव विधानसभा से अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारेगी लेकिन बीजेपी ने रविंद्र सिंह की जगह किसी दूसरे को टिकट देकर युवाओं के साथ छल किया है।