बेंगलुरू : सीरवी समाज होसुर से समाज बंधु बेंगलुरु बलेपेट बडेर पहुंचे यहां श्री आई माताजी एवं अखंड ज्योत के दर्शन पूजन कर विधि-विधान पूर्वक कर अखंड ज्योत लेकर पदयात्रा ढोल बाजे के साथ नाचते गाते भजन कीर्तन कर श्री आई माताजी एवं अखंड ज्योत के जयकारा करते हुए नवनिर्मित मंदिर होसुर (बडेर) की और यात्रा प्रारंभ की यह अखंड ज्योत नवनिर्मित श्री आई माताजी मंदिर होसुर बडेर में विधि-विधान पूर्वक शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित होगी। होसूर में अंखड ज्योत का समाज बंधुओ ने किया पूजन
इस अवसर पर बलेपेट वडेर के अध्यक्ष शोभाराम चोयल, सचिव नारायणलाल लचेटा, होसूर बडेर के अध्यक्ष तिलोकचंद परिहारिया, उपाध्यक्ष थानाराम गेहलोत, सचिव तुलसीराम चावडिया, एस एच आर लेआट बडेर के अध्यक्ष फाउलाल परिहारिया, बलेपेट बडेर सेवासंघ संस्था के सचिव मिश्रीलाल, बलेपेट बडेर के कोषाध्यक्ष सुजाराम राठौड़, सह-कोषाध्यक्ष लक्ष्मणराम गेहलोत, सह सचिव दलाराम देवड़ा, आनेकल बडेर से एच. बाबूलाल गेहलोत, सचिव रतनलाल, भेराराम वही इस सुबह अवसर पर क्षेत्रीय बडेरो के पदाधिकारी बड़ी संख्या में पदयात्री में सम्मिलित हुए।