बेंगलोर : राजपुरोहित समाज कर्नाटक बेंगलोर के द्वारा राजपुरोहित समाज भवन में श्रावण मास की प्रथम पूर्णिमा पर रात्रि जागरण का आयोजन किया l गुरुवर खेतेश्वर भगवान की फ़ोटो के आगे ज्योत प्रज्वलित कर आरती की l
भजनकार महंत हरिदास ने गणपति वंदना गा कर जागरण का आगाज किया l मधुर भजनो पर भक्त भावविभोर हुए l संत हरिदास महाराज ने प्रवचन में सनातन धर्म पर आडिग रहने व गाय की सेवा करने की प्रेरणा दी l भजन काफ़ी देर तक गाये l बनूर के समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने समाज भवन में निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग राशि देने की घोषणा की l समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित का सम्मान किया गया l
मुख्य अतिथि गोशाला संचालक बाबू सिंह मोहराई, समाजसेवी अमर सिंह गूलर, समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित,समाजसेवी मोती सिंह रामासनी थे l राजपुरोहित समाज बेंगलोर के अध्यक्ष नारायण सिंह तालकिया,राजेन्द्र सिंह,दर्पण सिंह, ढगल सिंह, पिंटु सिंह,अंजीतसिंह टुकलिया, कान सिंह धर्मधारी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे l