पाली : अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने बताया की आज पाली , जोधपुर, ब्यावर, राजसमंद के सिरवी समाज ने कलेक्टर के माध्यम से राजस्थान सरकार से श्री आईमाता सिरवी समाज कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग रखी। सुरेश चौधरी ने बताया की सिरवी समाज का इतिहास लगभग 700 वर्ष पुराना है, सिरवी समाज की आराध्य देवी आईमाता है, सिरवी समाज की उन्नति और उत्थान व। सिरवी समाज इतिहास को संजोय रखने के लिए राज्य इस्तरी समाज के कल्याण हेतु बोर्ड का बनना अति आवश्यक है। वरिष्ठ सिरवी समाज सेवी एवम् प्रदेश कांग्रेस के सचिव भूराराम सिरवी (बूसी) ने बताया की सिरवी समाज के लोगो के पास नाम मात्र की कृषि भूमि के साथ खेती बाड़ी करना व पशुपालन करना दैनिक मजदूरी से जीवन यापन करना रहा है।
सिरवी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष एवम् कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष प्रकाश सोलंकी ने बताया कि आजदी से लेकर अब तक सिरवी समाज सर्वांगीण विकास नहीं हुआ है जो वर्तमान समय की आवश्यकता थीl अखिल भारतीय सिरवी महासभा के महासचिव भवर चौधरी ने बताया की सिरवी समाज राजनीति क्षेत्र, शिक्षा के क्षेत्र, प्रशासनिक क्षेत्र में अधिक पिछड़ा हुआ है, पूर्व प्रतिपश नेता मंगलाराम चौधरी ने बताया सिरवी समाज अन्य समाज को साथ लेकर चलने वाला है, पूर्व महाचिव भूराराम सिरवी ने बताया की सिरवी समाज का इतिहास संघर्ष पूर्ण रहा है यह समाज हर क्षेत्र में संघर्षशील है।
पाली परगणा उपाध्यक्ष पूनाराम राठौड़ ने बताया की समय की आवश्यकता अनुसार पिछड़े सिरवी समाज का बोर्ड बनना अति आवश्यक है नशा मुक्ति के राष्ट्रीय सयोजक गोपाराम पवार ने बताया की सिरवी समाज कल्याण बोर्ड से वर्तमान व भावी पीढ़ियां का विकाश हो सके। आज की इस मीटिंग में समाज के गोपाराम पवार, तरुण मुलेवा बिलाड़ा, बाबूलाल सिरवी जेतारण, रमेश सोलंकी जैतारण, सुनील सिरवी बीजेपी युवा नेता, हेमंत गादाना ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष, दिनेश परिहार नवयुवक मंडल अध्यक्ष पाली, अशोक सिरवीनवयुवक मंडल अध्यक्ष बिलाड़ा, अमराराम सिरवी कोषाध्यक्ष सेवा समिति, लुंबाराम गहलौत अध्यक्ष जनता कॉलोनी, तेजाराम भायल पार्षद, वकील नारायण सिंह, वकील रमेश चौधरी, भीमाराम पंवार, गोपाल सिरवी, दिनेश सिरवी, महेंद्र चौधरी, मोहन भायल, कुकाराम चौधरी परगणा अध्यक्ष पाली, भीमाराम सिरवी बाली, जिला परिषद सदस्य मंजू देवी, अंकिता सिरवी, मंजू परिहार, हरीराम सिरवी रोहट परगणा अध्यक्ष, कानाराम चौधरी क्षत्रिय सिरवी अध्यक्ष, देवी सिंह बिलाड़ा, बाबूलाल सिरवी अटबड़ा, सेसाराम सिरवी, राजूराम चौधरी आदि मौजूद थे।