श्री हनुमानजी मंदिर जीर्णोर्द्धार प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

0
12

पाली : ग्राम निपल में पांच दिवसीय नव निर्मित श्री हनुमानजी मंदिर जीर्णोर्द्धार प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत 20 मई शनिवार से होगी। आयोजन कार्यक्रम में विश्वगुरू महामंडलेश्वर स्वामी महेश्वरानंदजी जती महाराज भगाबाबाजी संत महंत उमाशंकर भारतीजी मंगल भारतीजी बाल भक्त भोलाराम सीरवी के पावन सानिध्य में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में पी पी चौधरी सासंद पाली, पुष्पेंद्र सिंह राणावत विधायक बाली, केसाराम चौधरी पूर्व विधायक मारवाड जंक्शन, शामिल होगे।

शकर काग ने बताया की दि. 20 मई शनिवार को विनायक स्थापना रात्रि जागरण में भजन मडली नीपल द्वारा भजनों की प्रस्तुति देगे। सोमवार को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बड़ी सख्या में महिलाए बालिकाए भाग लेगी। अभिषेक यज्ञ हवन किया जाएगा ।बुधवार को हवन यज्ञ हनुमानजी वडगोला सुबह आठ बजे व दोपहर को व शाम महाप्रसादी रखी गई। रात्रि भजन संध्या में भजन गायक कलाकार लेहरूदास वैष्णव एण्ड पार्टी की ओर से मधुर भजनों की प्रस्तुतियां देगे।

बुधवार को शुभ वेला में मूर्ति स्थापना कलश ध्वजा दण्ड स्थापना कि जाएगी। दोपहर को विजयसिंह एण्ड पार्टी की ओर से सुंदर कांड पाठ का कार्यक्रम कीया जाएगा। उक्त सभी कार्यक्रम में नवयुवक संगठन तथा समाज की मातृशक्ति महिला मंडल एंव समाज के गणमान्य सदस्य मौजूद रहेगे।ये जानकारी शंकर काग स्मार्ट बाजार पुणे द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here