संस्कार संस्कृति को कभी भुलना नही चाहिए: संत रामप्रकाश

0
2
संस्कार संस्कृति को कभी भुलना नही चाहिए: संत रामप्रकाश Mahatvapoorna
संस्कार संस्कृति को कभी भुलना नही चाहिए: संत रामप्रकाश Mahatvapoorna

बेंगलुरू : सीरवी समाज कर्नाटक बलेपेट वडेर के तत्वाधान में चातुर्मास विराजित संत रामप्रकाश महाराज ने समाज के हित के लिए कहा कि युवतियां कभी भी घर से भागकर शादी मत करना। विधर्मी से शादी करने पर आपको वह सब भी करना पड़ सकता है जिसकी कल्पना आपने कभी न की होगी। तीन घंटे की फिल्म तथा वास्तविक जीवन में काफी अंतर होता है।

अत: जागृत अवस्था में रहकर कोई भी कार्य करो। शादी करना है तो जागते हुए करो। परिजनों की मर्जी को दरकिनार कर घर से भागने की प्रवृत्ति आपके जीवन को अंधकारमय बना सकती है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हेमंत कुमार चौधरी गादाना जिलाध्यक्ष भाजपा ओबिसी मोर्चा पाली एंव पंचायत समिति सदस्य मारवाड़ जंक्शन का समाज की ओर से माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर वडेर के अध्यक्ष हरजीराम गेहलोत, सचिव अमराराम चोयल, उपाध्यक्ष अन्नाराम परिहारिया, कोषाध्यक्ष मोतीराम लचेटा, सह-सचिव भंवरलाल गेहलोत, राजूराम सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here