सहकारिता मंत्री आंजना ने की चेहल्लुम के जुलूस में शिरकत, आम मुस्लिम समाज एवं मोहर्रम कमेटी ने की आंजना की दस्तारबंदी

0
2

निंबाहेड़ा : राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदय लाल जी आंजना एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला फुटबॉल संघ उपाध्य्क्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, जकी अहमद, पार्षद शमशुकमर मंसूरी, जावेद खान, ओम बाहेती, मुफिद मेव, नितेश लौठ, पार्षद प्रतिनिधि तनवीर मेव, जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, नितेश आंजना, तस्लीम खान एवं आदित्य पहाड़िया ने शनिवार रात्रि को निंबाहेड़ा नगर में मुस्लिम समाज द्वारा निकाले जा रहे चेहल्लुम के ताजियों के जुलूस में शिरकत की।

सदर लियाकत मेव के नेतृत्व में नज़रे हुसैन लंगर कमेटी एवं तबरेज़ी बाबा सेवा संस्थान के पदाधिकारीयों द्वारा सहकारिता मंत्री आंजना, पालिका अध्यक्ष शारदा, उपाध्यक्ष अहमद सहित सभी मेहमानों का गुलपोशी कर, दस्तारबंदी कर एवं ओपरणा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।इस मौके पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर नगरपालिका द्वारा नगर की प्रसिद्ध घोड़ा देह बाबा दरगाह परिसर में 1.25 करोड़ से अधिक की लागत से विकास कार्य करवाने पर आम मुस्लिम समाज द्वारा मंत्री आंजना की दस्तरबंदी करते हुए गुलपोशी कर इस्ताकबाल किया गया एवं शुक्रिया अदा किया गया।

इस पर मंत्री उदयलाल आंजना ने आम मुस्लिम समाज का आभार व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित ज़ायरीनों को संबोधित करते हुए कहा कि निंबाहेड़ा में सभी धर्म अपने त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाते आए हैं यह आपसी भाईचारा, सौहार्द, गंगा जमुना तहज़ीब निंबाहेड़ा की पहचान बन चुकी है। मैं आशा करता हूं आगे भी हमेशा सभी धर्म एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हुए हर त्यौहार मिलजुल कर मनाएंगे।

इस अवसर पर नजरें हुसैन लंगर तबरेजी बाबा सेवा संस्थान सदर लियाक़त मेव, हाजी अख्तर पटेल, हाजी अब्दुल्लाह खान, उबेद खान ठेकेदार, वसीम पटेल, हाजी भुरू जागीरदार, सईद मेव युसूफ पटेल, रिज़वान नीलगर, अकरम मेव, रईस मेव, सद्दाम मेव, हारून मंसूरी, फारुख मेव, वहीद मेव, सिकंदर मेव, अलीम खान, जुनेद खान, ज़ैद खान, मोईन खान, सलीम पायलेट, अब्दुल कलाम एडवोकेट, वसीम पटेल, वसीम खान (पोता), अतीक खान, साबिर मोज्जिन, कासिफ खान, अरशद मेव, हसनैन मेव, सोहैल मेव, साबिर मंसूरी, नासिर मंसूरी, वसीम मंसूरी, शाकिर खान, साहेब अब्बासी, अरबाज मेव, अदनान खान, नासिर मेव, शहजादा खान, आवेश कुरैशी, अलीम पटेल, सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here