ग्रेटर नोएडा : सीमा पार पाकिस्तान से अपने प्रेम और प्रेमी के लिए हिंदुस्तान आने वाली सीमा और सचिन की प्रेम कहानी पर जल्द ही फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम है ‘कराची टू नोएडा’। अब फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है और साथ ही फिल्म के ऑडिशन का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि जानी फ़ायरफ़ॉक्स फिल्म प्रोडक्शन सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी पर ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म बना रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर अतिम जानी है। फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में हिन्दूस्तान और पाकिस्तान के झंडे के साथ सीमा हैदर उसके चारों बच्चों और सचिन की फोटो को दर्शाया गया है। वहीं नोएडा में स्थित फिल्म सिटी में “कराची टू नोएडा” फिल्म के किरदारों के लिए ऑडिशन भी शुरू हो गये हैं। गौरतलब है कि जांच एजेंसियों द्वारा सीमा हैदर की जांच जारी है, अबतक उन्हें क्लीनचिट नही दी गई है।
सीमा हैदर को अभी तक नहीं मिली क्लीन चिट
आपको बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा का रहने वाला सचिन मीणा इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर के रास्ते से भारत आई और ग्रेटर नोएडा में रहने लगी। सीमा हैदर 4 बच्चों के साथ भारत आई है। पहले बताया जा रहा था कि सीमा हैदर को जब तक क्लीन चिट नहीं मिलेगी, तब तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं होगी। लेकिन क्लीन चिट मिलने से पहले ही सीमा हैदर पर बनने वाली फिल्म शुरू हो गई है।