सीरवी समाज अटबड़ा ने 12 वां वार्षिक स्नेह मिलन धूम-धाम से मनाया

0
5
सीरवी समाज अटबड़ा ने 12 वां वार्षिक स्नेह मिलन धूम-धाम से मनाया
सीरवी समाज अटबड़ा ने 12 वां वार्षिक स्नेह मिलन धूम-धाम से मनाया

बेंगलूरू। सीरवी समाज अटबड़ा बैंगलोर कर्नाटक ने 12 वां वार्षिक स्नेह मिलन सोमवार को नेलमगला रोड स्थित भिक्षु धाम में मनाया गया। सर्वप्रथम आईमाताजी तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व आरती के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सभा में ज्ञानाराम सातपुरा ने लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जगदीश पंवार ने कहा कि अटबड़ा गांव में सवा तीन बीगा भुखड खरीदा था। उस भुखड के निर्माण के लिए समाज बदुओं ने बढ़चढ़कर कर विभिन्न बोलियां लगाकर धर्मलाभ अर्जित किया।

इस कार्यक्रम में पारंपरिक वैशभूषा में आई महिलाओं राजस्थानी लोक गीतों पर घूमर नृत्य किया। इस अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों का माल शाॅल द्वारा स्वागत किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन सपरिवार शामिल हुए और एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में जगदीश पंवार, बाबूलाल चोयल, राजेंद्र प्रसाद डी, ज्ञानाराम सातपुरा, विजयराज चोयल, जयराम मुलेवा, नेमाराम सोलंकी, तेजाराम परिहारिया, रामलाल बर्फा, मोतीलाल सोलंकी, बाबूलाल सातपुरा सहित समाज के अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here