बेंगलुरु : ओम प्रकाश पुत्र मंगलाराम बर्फा गांव देवरिया बेरा नौकड़ा हाल में बेंगलुरु महादेवपुरा किराना दुकान के व्यापारी के 5 साल के बच्चे को ऐडिनो वायरस की चपेट में आने पर हॉस्पिटल दिखाने पर एक दिन के लिए ₹80000 खर्च होता करके हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया तो ओमप्रकाश घबरा गया।
उन्होंने कहा की मेरे पास तो इतना है ही नहीं तब महेंद्र सीरवी मैं उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि हमारे सीरवी समाज की एक सामाजिक सेवा समिति हैं उनसे संपर्क करके समिति की माध्यम से आपके बच्चे का इलाज समाज के भामाशाहों के सहयोग से करवाएंगे। तब सेवा समिति के अध्यक्ष कोषाध्यक्ष और संस्थापक और समिति के मीडिया प्रभारी सदस्यों ने सेवा समिति के ग्रुपों में आग्रह किया कि इस भाई को सहयोग करें सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज के भामाशाहों ने तन मन धन से भाई को सहयोग किया।
उस बच्चे की जान बची। कल सेवा समिति के अध्यक्ष भैराराम हाम्बड संस्थापक गुदड़राम काग कोषाध्यक्ष करमा राम परिहार सहकोषाध्यक्ष महेंद्र चोयल सेवा समिति मीडिया प्रभारी बुधाराम बर्फा एवं सदस्य महेंद्र बैगलौर वाले इन सभी सदस्यों ने हॉस्पिटल में जाकर बच्चे की तबीयत का हाल-चाल पूछा अब स्वस्थ है।
ओमप्रकाश ने सदस्यों के माध्यम से सभी भामाशाह को हार्दिक आभार जताया और उन्होंने कहा की आप सभी भाइयों ने सहयोग दिया इसलिए इसकी जान बची है। जानकारी के लिए बता रहे की समाज के भामासाहों द्वारा दिया गया सहयोग सही जगह लगा है। परिवार के लिए सेवा समिति परिवार भी आपका हार्दिक आभार व्यक्त किया । यह जानकारी सेवा समिति संस्थापक गुदड़़राम सीरवी काग मैसूर ने दी ।