सीरवी समाज जीडिमेटला ने भादवा सुदी बीज महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

0
2

हैदराबादः सुभाषनगर स्थित जीडिमेटला सीरवी समाज की धार्मिक आस्था का केन्द्र श्री आईमाताजी मन्दिर में माता के 608 वें अवतरण दिवस व 20 वां वार्षिक समारोह पदाधिकारियों व समाज बन्धुओ के सानिध्य मे दो दिवसीय शनिवार 16 सितम्बर जागरण व रविवार 17 सितम्बर को भादवा सुदी बीज महोत्सव कार्यक्रम भव्यरुप से आयोजित किया गया। संस्था के सचिव नारायणलाल वरपा ने बताया कि हर वर्ष की भांति श्री आईमाताजी के भादवा सुदी बीज महोत्सव शानिवार 16 सितम्बर मंदिर को प्रातः वेला में पुष्प मालाओ व लाईटिंग से सजाकर माई का विशेष श्रृंगार किया गया। रात्रि 9.15 बजे ज्योत प्रज्वलितकर भजनो का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमे रमेश माली एंड पार्टी ने श्री आईमाँ के चरणो मे भजनों के पुष्प अर्पित किये। जिसका समाज बन्धुओ ने नाचते-गाते हुए लाभ लिया। कार्यक्रम के मध्य बोलियों काविशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाज बन्धुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रविवार 17 सितम्बर भादवा सुदी बीज के पावन अवसर पर मंदिर मे परिक्रमा व महाआरती के पश्चात समाज बन्धुओं ने माई के चरणों मे श्रीफल व श्रद्धा के पुष्प अर्पितकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की । प्रातः 10.15 बजे सम्मान समारोह कार्यक्रम व बाल कलाकारो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में पधारे बतौर मुख्यअतिथि टी. आर. एस. विधायक के. पी. विवेकानन्द गौड़, पूर्व विधायक श्रीशैलम गौड़, कॉरपोरेटर सुरेश रेड्डी, विजयशेखर गौड़, पूर्व कॉरपोरेटर रंगा राव, पधारे सम्मानित अतिथियों, बोलिया लेने वाले समाज बन्धुओं, समाज के पदाधिकारियों द्वारा राजस्थानी परंपरागत साफा व पुष्प मालाओ से विशेष सम्मान व समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को विशेष पुरस्कारो से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यअतिथि के. पी. विवेकानन्द गौड़ व श्रीशैलम गौड़ ने भादवा सुदी बीज की समाज बन्धुओं को शुभकामनाए देते हुए भरोसा दिलाया कि जब भी समाज मे उनकी जरुरत पड़ेगी, वे हर समय सहयोग करेंगे ।

कोषाध्यक्ष भँवरलाल काग ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा समाज के समक्ष प्रस्तुत किया। सचिव नारायणलाल वरपा ने बीज की शुभकामनाएँ देते हुए किये गये विकासशील कार्यो से समाज को अवगत कराया । पधारे समाज बन्धुओ व भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर की गयी । मंच का संचालन नारायणलाल वरपा ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाज के अर्जुनलाल बर्फा, नारायणलाल वरपा, प्रेम पंवार, भंवरलाल काग, बाबुलाल चोयल, सोहनलाल परिहार, दुर्गाराम मुलैवा, पूर्व अध्यक्ष चेनाराम चोयल, कार्यकारिणी मेम्बर, समाज बन्धुओं का विशेष सहयोग रहा। अर्जुनलाल बर्फा के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here