mahatvapoorna/बेंगलुरु : सीरवी समाज के धर्मगुरु एवं श्री आई माता के परम उपासक तथा आइपंथ के उन्नीसवें दीवान माधवसिंह के 81 वें जन्म दिन पर आर पुरम स्थित नेनीराम काग के निवास पर सीरवी समाज सुन्कदकट्टे बडेर के अध्यक्ष रुगाराम चोयल, सचिव हनुमानराम बर्फा, संरक्षक इन्द्रलाल सोलंकी, सह सचिव भँवरलाल गेहलोत, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण मुलेवा, शेषाराम सेणचा, कानाराम सोलंकी, भानाराम गेहलोत ने धर्मगुरू दीवान साहब को पुष्पगुच्छ एंव माल्यार्पण कर जन्मदिन की हार्दिक बधाई देकर आशीर्वाद लिया।
जन्मदिन की खुशी पर धर्मगुरु व आई माताजी से सभी सदस्यों ने आशीर्वाद लिया व दिवान साहब के स्वस्थ एवं सदीर्घ जीवन की कामना की। वहीं श्री आई माता के उपदेशों की पालना करने का संकल्प लिया।