बेंगलूरु. सीरवी समाज ट्रस्ट, हेब्बाल बडेर का 25वां वार्षिक सम्मेलन माही बीज महोत्सव मनाया गया ।भजन गायक कैलाश पवांर व साथियों ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में चढ़ावों की बोलियों में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर कर लाभ लिया । समाज की ओर से लाभार्थी परिवारों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुरेश बेरथी व नगर सेवक सदस्यों का समाज की ओर से स्वागत किया गया। बडेर के अध्यक्ष पुनाराम बर्फा ने स्वागत किया।
कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। उपाध्यक्ष रूपाराम राठौड़, सचिव भालाराम सोलंकी, सह-सचिव सोहनलाल राठौड़, कोषाध्यक्ष चिमनाराम चोयल, सह-कोषाध्यक्ष वीरमराम राठौड़, प्रचार मंत्री बाबूलाल बर्फा एवं 21 कमेटी सदस्यों को चुना गया।