सीरवी समाज नेरकुन्ड्रम वडेर में भादवी बीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

0
1
Aai Mataji Seervi Samaj Chennai सीरवी समाज नेरकुन्ड्रम वडेर में भादवी बीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

चेन्नई। सीरवी समाज ट्रस्ट नेरकुन्ड्रम चेन्नई के तत्वाधान में रविवार को समाज की आराध्य देवी श्री आई माताजी का अवतरण दिवस भादवी बीज महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। संस्था के सचिव रमेश मुलेवा ने जानकारी दी कि महोत्सव के उपलक्ष में शनिवार रात्रि 10 बजे से आई माताजी मंदिर प्रांगण में स्थानीय भजन गायकों द्वारा गणपति वंदना के बाद एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस दौरान बोलियों का कार्यक्रम भी रखा गया। रविवार बीज के दिन सुबह बोलियाँ लेने वाले सदस्यों के करमलों द्वारा मन्दिर में सभी देवी देवताओं की विशेष पूजा- अर्चना का कार्य संपन्न कराया गया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद मंगल आरती के साथ धार्मिक महोत्सव की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष लछाराम बर्फा द्वारा सामोरह में आए सभी लोगो का स्वागत किया गया। सचिव रमेश मुलेवा ने गतवर्ष की गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुति के बाद कोषाध्यक्ष डवराराम बर्फा द्वारा आय-व्यव के लेखा जोखा का हिसाब पेश किया गया। संस्था की तरफ से समाज के 25 प्रतिभावन छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा क्षैत्र में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रणाम पत्र स्मृति सिंन्ह एवं चाँदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था के मंगलाराम पंवार, गोपाराम सोलंकी, कानाराम लचेटा, जीवाराम चोयल, घनश्याम परिहार, मांगीलाल पंवार, मोहनलाल, मुकेश राठौड़, कालुराम काग, जयराम गहलोत के साथ अन्य पदाधिकारीगण एवं अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। समारोह में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माताजी की पुजा-अर्चना कर के महाप्रसादी ग्रहण करने के साथ माताजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here