बेंगलूरु. सीरवी समाज, केंगेरी में होली का स्नेह मिलन चामुंडेश्वरी स्थित टेंपल चेलघट्टा में मनाया गया। कार्यक्रम में बडेरों के अध्यक्ष सचिव और मेहमानों का सम्मान भी किया गया। आयोजन में सीरवी समाज केंगेरी की कार्यकारिणी पूरी कमेटी नवयुवक मंडल, महिला मंडल और गैर मंडल की उपस्थिति रही।