सीरवी समाज सूरत के 36 वें वार्षिक सम्मेलन में दिखा भक्ति, श्रद्धा एवं उल्लास का संगम

0
11
सीरवी समाज सूरत के 36 वें वार्षिक सम्मेलन में दिखा भक्ति, श्रद्धा एवं उल्लास का संगम
सीरवी समाज सूरत के 36 वें वार्षिक सम्मेलन में दिखा भक्ति, श्रद्धा एवं उल्लास का संगम

वरघोड़े में बिखरी राजस्थानी छटा, झांकिया रही आकर्षक का केंद्र

सूरत : सीरवी समाज गुजरात सूरत का 36वां वार्षिक सम्मेलन एवं भादवी बीज उत्सव के दूसरे दिन रविवार सुबह 8:30 बजे सीरवी समाज की आराध्य देवी आई माताजी की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा समाज भवन से शुरू होकर अर्चना चौक एवं आई माताजी चौक होकर वापस भवन पहुंची। मीडिया प्रभारी पेमाराम सोयल ने बताया कि शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सपरिवार समाज के लोग शामिल हुए और आईमाता के भजनों पर झूमते और जयकारे लगाते हुए भवन पहुंचे।

जहां सभी ने आई माता की पूजा- अर्चना की। उसके बाद सुबह 10 बजे समाज के 36 वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीआर पाटिल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथि विशेष किशोर बिंदल (महामंत्री, भाजपा- सूरत), निरंजन झांझमेरा (अध्यक्ष, शहर भाजपा), विधायक संगीताबेन पाटिल, पार्षद दिनेश राजपुरोहित, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम सहित अन्य महानुभाव ने उपस्थित रहकर समारोह की शोभा बढ़ाई। सीआर पाटिल ने समारोह को संबोधित करते हुए सीरवी समाज की सादगी, सरलता और संगठन की मजबूती की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों के साथ रहना है तो सीरवी समाज से सीखें सूरत में इतने सारे समाज है लेकिन इन सब में सीरवी समाज सबसे सरल और सीधा है। उन्होंने कहा समाज कड़ी मेहनत और हुनर से आगे आया है।

पार्षद दिनेश राजपुरोहित ने समाज की शिक्षा पर जोर देते हुए सीरवी समाज से विद्यालय खोलने का आह्वान किया। शनिवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक महिला आशा वेष्णव ने आईमाता की महिमा का बखान किया। देर रात तक चले जागरण में भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे । संस्था के अध्यक्ष हेमाराम पंवार ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज से अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बच्चें समाज की अमूल्य धरोहर हैं। इनमें समाज के संस्कारों का बीजारोपण करना हमारा हम सब की जिम्मेदारी हैं। इसके लिए जरूरी है कि बच्चें मोबाइल पर कम समय बिताए।

सचिव भंवरलाल भायल ने सामोरह में पिछले साल की सामाजिक गतिविधिंयों की जानकारी दी और समाज के सभी लोगों से सप्ताह में कम से कम एक बार आई माता के दर्शन करने का अनुरोध किया। कोषाध्यक्ष हेमराज मुलेवा ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।समारोह को सफल बनाने में कार्यकारिणी के सदस्य, नवयुवक मंडल एंव सीरवी स्पोर्ट्स क्लब, आईजी गैर मण्डल, महिला मंडल पूर्व कार्यकारिणी सदस्यों ने सराहनीय सहयोग किया। इस मौके पर समाज के अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here