सीरवी समाज हेब्बाल ट्रस्ट की वार्षिक सभा सम्पन्न, हुआ चौहदवां ध्वजारोहण

0
16

बेंगलूरु: यहां के सीरवी समाज हेब्बाल ट्रस्ट का वार्षिक व चौहदवां ध्वजारोहण समारोह धूमधाम से मनाया गया। सुबह हवन पूजा के बाद भजन कीर्तन किए गए। भजन गायक कैलाश पंवार एंड प्रार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी। शुभ मुहूर्त में कायमी ध्वजा के लाभार्थी पुनाराम, मंगलाराम, प्रकाशचंद बर्फा परिवार ने मंदिर के शिखर पर विधि-विधान से ध्वजारोहण किया। इस मौके पर आयोजित वार्षिक सभा में संस्था के अध्यक्ष पुनाराम बर्फा ने आंगतुकों का स्वागत किया।

सचिव सोहनलाल राठौड़ ने आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कट्टा सुब्रमण्यम नायडू मौजूद रहे। महोत्सव में गैर मंडल के सदस्यों ने पारम्परिक गैर नृत्य व फाल्गुन गीत पेश किए। इस अवसर पर महिला मंडल नवयुवक मंडल सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here