जयपुर — भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को जयपुर के एमआई रोड स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में बड़ी कार्रवाई करते हुए होमगार्ड के एडिशनल एसपी नवनीत जोशी और इंस्पेक्टर (कंपनी कमांडर) जितेंद्र पाल को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचाने के बदले मांगी थी रिश्वत
ACB को मिली शिकायत में बताया गया कि होमगार्ड में तैनात एक जवान से अनुशासनात्मक कार्रवाई रुकवाने और निलंबन रद्द करवाने के बदले अधिकारियों ने 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता जवान ने बताया कि दोनों अधिकारी पिछले आठ महीनों से उस पर मासिक 25 हजार रुपये देने का दबाव बना रहे थे।
ACB ने किया ट्रैप, रंगे हाथों हुई गिरफ्तारी
ACB ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद जवान को 25 हजार रुपये की पहली किश्त देकर भेजा। जैसे ही इंस्पेक्टर जितेंद्र पाल ने रकम ली और एडिशनल एसपी नवनीत जोशी तक पहुंचाने की कोशिश की, ACB की टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
DIG और DG के निर्देश पर हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई को ACB डीएसपी अभिषेक पारीक ने अंजाम दिया, जो डीआईजी राहुल कोटोकी और कार्यवाहक डीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में की गई।
अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी, हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
ACB ने दोनों आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी शुरू कर दी है। ACB को संदेह है कि ये अधिकारी अन्य होमगार्ड जवानों से भी रिश्वत वसूली में लिप्त रहे हैं। मामले में अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान कर जांच तेज कर दी गई है।