“कांग्रेस को ‘इंडिया’ गठबंधन से बाहर करने की AAP की मांग: आखिर क्यों भड़की पार्टी?”

0
21
"AAP demands to exclude Congress from 'India' alliance: Why is the party so angry?"
"AAP demands to exclude Congress from 'India' alliance: Why is the party so angry?"

नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के कुछ बयानों से भड़की आम आदमी पार्टी (AAP) कांग्रेस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के साथ साठगांठ करने पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता अजय माकन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। आप के नेताओं ने गुरुवार को कहा कि वे कांग्रेस को अखिल भारतीय विपक्षी गठबंधन इंडिया से बाहर करने की मांग उठाने पर भी विचार कर रहे हैं। उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन कहा है कि कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को अब तक भुगतना पड़ रहा है।

आप नेता संजय सिंह ने यहां मुख्यमंत्री आतिशी के साथ एक संवाददाता सम्मलेन में कहा, “कांग्रेस नेता अजय माकन भाजपा द्वारा भेजी गई स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और आप के नेताओं पर निशाना साधते हैं। ”संजय सिंह ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों के लिए बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा का इंतजाम किया, लेकिन कांग्रेस ने केजरीवाल जी को देशद्रोही कहा।”

आप नेता सिंह ने कांग्रेस से अजय माकन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है तथा कहा है कि यदि कांग्रेस ऐसा नहीं करती है तो वह इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को अलग करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी हैं। कांग्रेस आलाकमान 24 घंटे में अजय माकन पर एक्शन ले, वरना हम कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से अलग करने की मांग करेंगे। ”

सीएम आतिशी ने भी कांग्रेस पर भाजपा के साथ की साठगांठ करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस के कार्यालय में नहीं, बल्कि भाजपा के कार्यालय में बनी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग केजरीवाल पर तो देशद्रोह का आरोप मढ़ रहे हैं पर, “कांग्रेस ने आज तक भाजपा के किसी भी नेता पर देशद्रोह का आरोप नहीं लगाया। कांग्रेस नेताओं ने मेरे और केजरीवाल के ख़िलाफ़ प्राथमिकी कराई, लेकिन भाजपा के ख़िलाफ़ आज तक कोई शिकायत नहीं की।” उन्होंने कहा, “दिल्ली चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की फंडिंग भाजपा द्वारा की जा रही है। ”उन्होंने कांग्रेस पार्टी के आलाकमान से अजय माकन और आप के खिलाफ खुला बयान देने वाले दिल्ली के युवा कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की।

गौरतलब है कि आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के कोषाध्यक्ष एवं दिल्ली के प्रमुख कांग्रेसी नेता ने बुधवार को कहा था कि अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी के साथ दिल्ली में गठबंधन करना गलती थी और इससे राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस की यह हालत हुयी। उन्होंने कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कहा, “ मुझे लगता है कि दिल्ली में कांग्रेस केवल इस लिए कमजोर हुई क्योंकि उसने 2013 में (केजरीवाल की पहली सरकार में) आप का 40 दिन साथ दिया। आज भी दिल्ली में कांग्रेस की दुर्दशा का यह सबसे बड़ा कारण है। ”

उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी आप के साथ गठबंधन कांग्रेस की एक और गलती रही। पिछले लोक सभा चुनाव में कांग्रेस और आप को भाजपा के आगे दिल्ली में सात में से एक भी सीट नहीं मिली। दिल्ली कांग्रेस का कल का कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी में आप सरकार और केंद्र में भाजपा सरकार के चलते दिल्ली में राजकाज और बुनियादी सुविधाओं में गिरावट पर एक श्वेत-पत्र जारी करने के लिए आयोजित किया गया था। कांग्रेस का दिल्ली विधानसभा में पिछले दो चुनाव में खाता तक नहीं खुला। विधानसभा के चुनाव नए साल में कराए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here