अहमदाबाद: वो कहते हैं न ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’, कुछ ऐसा ही अहमदाबाद प्लेन क्रैश में हुआ है। गुरुवार को एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अब अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में एक व्यक्ति के जिंदा रहने की खबर मिली है। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा, “पुलिस को सीट 11ए पर एक जीवित व्यक्ति मिला। उसका इलाज चल रहा है। अभी तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।”
अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 गुरुवार दोपहर एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गया। टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान मेघाणीनगर इलाके में बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस और अतुल्यम हॉस्टल की इमारतों से टकरा गया। हादसे के समय फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू सदस्य और 230 यात्री शामिल थे।
एकमात्र बचे यात्री ने सुनाई आपबीती
इस दर्दनाक हादसे में एक यात्री के बचने की खबर ने सबको चौंका दिया है। घायल यात्री रमेश विश्वास कुमार की तस्वीर सामने आई है और उनका अस्पताल में इलाज जारी है। प्लेन हादसे में बचे यात्री रमेश विश्वास सीट नंबर 11A पर बैठे थे। आजतक से बातचीत में रमेश ने कहा, “विमान के टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और चारों ओर आग की लपटें फैल गईं। मुझे ऐंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। आज भी यकीन नहीं होता कि मैं जिंदा हूं – ये किसी करिश्मे से कम नहीं है।”
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत की पुष्टि
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन की पुष्टि की है। उनके अनुसार विमान दुर्घटना में न केवल यात्रियों की जान गई, बल्कि हॉस्टल में रह रहे कई रेजिडेंट डॉक्टर भी इसकी चपेट में आए हैं।
अब तक 204 लोगों की मौत की पुष्टि
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक ने आजतक को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में अब तक 204 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 41 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन घटनास्थल पर फैले मलबे और आग के कारण स्थिति बेहद जटिल बनी हुई है।
विमान हादसे की भयावहता
घटना दोपहर 1:39 बजे के करीब हुई, जब विमान ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। टेकऑफ के तुरंत बाद ही विमान ने नियंत्रण खो दिया और शहरी इलाके में जाकर इमारतों से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान आग का गोला बन गया और चारों ओर धुआं व मलबा फैल गया। इलाके में चीख-पुकार मच गई और कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रशासन और बचाव दल अब भी मौके पर जुटे हैं। हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति के गठन की संभावना जताई जा रही है।