
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की एक्शन मूवी जवान 7 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। निर्देशक एटली की इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही दुनियाभर में धमाल मचा दिया। गदर के बाद अब हर तरफ शाहरुख की जवान के चर्चे हो रहे हैं, फिर चाहे वो एक्टर के एक्शन सीन हो, डयलॉग्स हो या फिर मूवी में उनके अलग-अलग शेड्स। फिल्म को फैंस से लेकर स्टार्स और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिव्यू मिले हैं। ऐसे में अब देश के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी शाहरुख खान की फिल्म जवान के मुरीद हो गए हैं। आनंद ने शाहरुख की तारीफ करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। चलिए जानते हैं आनंद ने क्या कहा…
आनंद महिंद्रा ने किया शाहरुख को भारत का ‘नेचुरल रिसोर्स’ घोषित
द महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन, आनंद महिंद्रा पर भी शाहरुख की जवान का खुमार चढ़ गया है। आनंद ने अपने ट्विटर हैंडल पर जवान में शाहरुख की एक्टिंग की तारीफ की है। यही नहीं, उन्होंने ट्विटर पर जवान के दुबई इवेंट का वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘सभी देश अपने प्राकृतिक खनिज रिसोर्स की रक्षा करते हैं और उनका खनन करते हैं और आमतौर पर विदेशी मुद्रा कमाने के लिए उन्हें एक्सपोर्ट करते हैं। शायद अब वक्त आ गया है यह ऐलान करने का कि शाहरुख खान को भारत का नेचुरल रिसोर्स हैं।’
जवान फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म ‘जवान’ का निर्देशन एटली ने किया है। इसी फिल्म के साथ एटली ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया है। मूवी में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, रिधि डोगरा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक और योगी बाबू अहम रोल में नजर आए हैं। वहीं, इसमें दीपिका पादुकोण, संजय दत्त और एजाज खान ने कैमियो रोल प्ले किया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो sacnilk की अर्ली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन जवान ने 70 करोड़ की कमाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का कुल कलेक्शन 197.50 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि ये आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं।