साजिश की आशंका पर अश्विनी वैष्णव का बयान, IB ने शुरू की जांच

0
2
Ashwini Vaishnav's statement on the possibility of conspiracy, IB started investigation
Ashwini Vaishnav's statement on the possibility of conspiracy, IB started investigation

झांसी मंलल के अंतर्गत कानपुर के भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास अचानक ट्रेन डीरेल हो गई और इसके 22 कोच पटरी से उतर गए। जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस (बनारस-अहमदाबाद) अहमदाबाद की तरफ जा रही थी। वहीं साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रतिक्रिया सामने आई है। अश्विनी वैष्णव ने इसे साजिश करार दिया है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, “साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया।

उन्होंने आगे कहा कि, तेज चोट के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। इस हादसे में यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के अमदाबाद से आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है। वहीं घटना की लेकर ड्राइवर ने बताया कि, प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त यानी मुड़ गया। इसके बाद कोच पटरी से उतर गए। बता दें कि, हादसे में किसी भी प्रकार के जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है। न ही किसी के घायल होने की सूचना है।

वहीं ADM सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने बताया कि 22 बोगियां पटरी से उतरीं हैं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बसों से कानपुर स्टेशन भेजा जा रहा है, मेमो ट्रेन भी आ रही है। अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं इस हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ के रूट में परिवर्तन किया गया है। रेल हादसे के बाद करीब 6 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। इसमें 01823 झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस, 11109 झांसी-लखनऊ जंक्शन, 01802 कानपुर-मानिकपुर एक्सप्रेस, 01814 कानपुर-झांसी एक्सप्रेस, 01887 ग्वालियर-इटावा एक्सप्रेस और 01889 ग्वालियर-भिंड एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गई है।

वहीं पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी-रंगा पानी में ईंधन ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। सिलीगुड़ी में ये एक्सीडेंट एक प्राइवेट यार्ड में हुआ। जानकारी के अनुसार देर रात सिलीगुड़ी – रंगा पानी इलाके में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी ईंधन ले जा रही थी। रेल मंत्रालय का कहना है कि ये हादसा एक प्राइवेट यार्ड में हुआ। ऐसे में रेल मंत्रालय से उसका कोई लेना देना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here