विश्वविख्यात श्री मल्लिनाथ पशु मेला तिलवाड़ा की शुरुआत हो चुकी है, जहां दूर-दराज से पशुपालक अपने पशुओं के साथ पहुंचने लगे हैं। हर साल यह मेला पशुपालकों और व्यापारियों के लिए एक बड़ा अवसर होता है, लेकिन इस बार प्रशासन की लापरवाही के चलते अब तक पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मेले के आयोजन से जुड़े पशुपालन विभाग के अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं। पशुपालकों को उम्मीद थी कि प्रशासन की ओर से जरूरी सुविधाएं पहले ही मुहैया कराई जाएंगी, लेकिन पानी जैसी बुनियादी जरूरत के लिए भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पशुपालकों और व्यापारियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पानी और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने की मांग की है।
