बिहार के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने JDU छोड़कर RJD का दामन थामा

0
25
लक्ष्मेश्वर राय JDU छोड़कर RJD में शामिल

📍 पटना : बिहार विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान होते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने JDU छोड़कर एक बार फिर RJD का दामन थाम लिया।

पार्टी छोड़ते ही JDU पर बरसे राय

लक्ष्मेश्वर राय ने JDU छोड़ते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब पार्टी में दलितों और पिछड़ों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और यह वैसी नहीं रही जैसी पहले कहा जाता था।

तेजस्वी यादव की तारीफ

RJD में शामिल होने के बाद लक्ष्मेश्वर राय ने तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अति पिछड़ों और पिछड़ों की राजनीति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार जनता बदलाव चाहती है।

चुनाव लड़ने को लेकर प्रतिक्रिया

लक्ष्मेश्वर राय ने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वे चुनाव जरूर लड़ेंगे और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here