नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा ड्यूटी में जा रहे बीएसएफ जवानों को खस्ताहाल ट्रेन मुहैया कराए जाने के मामले में बवाल मच गया। वीडियो वायरल होते ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
जवानों के लिए अब विशेष ट्रेन की व्यवस्था
रेल मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा नहीं होगी। जवानों के सम्मान और सुविधा को देखते हुए अब अगरतला से बीएसएफ के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
यह विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर बीएसएफ जवानों द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिखा कि ट्रेन की हालत बेहद खस्ता थी — खिड़कियां, दरवाजे, छत, बिजली के उपकरण सब खराब हालत में थे और डिब्बों में गंदगी फैली थी।
रेलवे ने दी सफाई, फिर मानी गलती
रेलवे की ओर से पहले सफाई दी गई कि यह बोगियां ओवरहॉलिंग के लिए थीं और गलती से बीएसएफ की स्पेशल ट्रेन में जोड़ दी गईं। एनएफ फ्रंटियर रेलवे ने सोशल मीडिया पर ही स्पष्ट किया कि कोच यात्रा के लिए नहीं थे, लेकिन बाद में माना गया कि यह गंभीर लापरवाही हुई है।
ट्रेन में नहीं पहुंच पाएंगे जवान
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन त्रिपुरा से जम्मू के लिए रवाना होनी थी जिसमें करीब 13 कंपनियों के जवान सवार होते। 12 जून से इनकी अमरनाथ यात्रा ड्यूटी शुरू होनी थी, लेकिन ट्रेन में देरी की वजह से जवान तय समय पर जम्मू नहीं पहुंच पाएंगे।