बालोतरा: प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायत चांदेसरा में प्राथमिक चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए बजट जारी करने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पचपदरा विधायक अरुण चौधरी का अभिनंदन कर आभार जताया।
ग्रामीणों ने किया विधायक का स्वागत
चन्दन सिंह चांदेसरा के नेतृत्व में धनसिंह, उत्तम सिंह राजपुरोहित, सुंदरलाल प्रजापत, नरसाराम प्रजापत, हंजारी सिंह रावणा राजपूत सहित अनेक ग्रामीणों ने विधायक अरुण चौधरी और भवानीसिंह टापरा का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।
वर्षों से लंबित थी मांग
ग्रामीणों ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत चांदेसरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वर्ष 2018 में स्वीकृत हुआ था, लेकिन बजट स्वीकृत न होने के कारण अब तक भवन का निर्माण नहीं हो सका था। अब बजट जारी होने से भवन निर्माण की राह साफ हो गई है।
वन निर्माण से मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा
ग्रामीणों ने आशा जताई कि भवन निर्माण पूरा होने के बाद गांव में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी और लोगों को समय पर इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।