ब्रह्मसरोवर, श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ, आसोतरा में होगा तपः साधना का आयोजन
बालोतरा : अनन्त श्री विभूषित ब्रह्मधाम पीठाधीश्वर परम पूज्य सदगुरुदेव ब्रह्मर्षि श्री श्री तुलछाराम जी महाराज का 45वां दिव्य चातुर्मास व्रत समारोह इस वर्ष भव्यता के साथ श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ, आसोतरा (बालोतरा) में आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन आषाढ़ शुक्ल गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा 07 सितम्बर 2025 तक चलेगा।
इस पावन चातुर्मास व्रत के दौरान परम पूज्य सदगुरुदेव ब्रह्मर्षि तुलछाराम जी महाराज ब्रह्मसरोवर तट स्थित ब्रह्मधाम में तपः साधना करेंगे तथा श्रद्धालुजनों को धर्म, संयम, भक्ति और आत्मकल्याण के विविध मार्गों का सान्निध्य प्रदान करेंगे। चार मास तक चलने वाले इस दिव्य पर्व में प्रतिदिन ध्यान, जप, सत्संग, प्रवचन, आरती एवं विविध आध्यात्मिक अनुष्ठानों का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

संत-महात्माओं की दिव्य उपस्थिति में देशभर से श्रद्धालुजन इस पुण्य अवसर पर ब्रह्मधाम तीर्थ में उपस्थित होकर गुरुचरणों में सेवा, भक्ति और साधना का लाभ प्राप्त करेंगे। आयोजन की समस्त तैयारियाँ ब्रह्मधाम ट्रस्ट व स्थानीय सेवकों के माध्यम से जारी हैं।
ब्रह्मधाम तीर्थ के इतिहास में यह चातुर्मास आयोजन एक महत्त्वपूर्ण अध्यात्मिक अध्याय के रूप में अंकित होगा।