बेंगलुरू :श्री जिन कुशल सूरी जैन दादावाड़ी ट्रस्ट बसवनगुडी बैंगलोर के तत्वावधान में श्री जिनदत्त कुशल सूरी जैन सेवा मंडल द्वारा कर्नाटक राज्योत्सव प्रशस्ति से सम्मानित डॉ नरपत सोलंकी के नेतृत्व में सोलंकी आई हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेवा मंडल के मंत्री ललित डाकलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में 350 के करीब सदस्यों का नेत्र परीक्षण किया गया और 150 के करीब चश्मों का वितरण जरुरत के अनुसार किया गया। तीस के करीब आंखों के मरीजों को ऑपरेशन के लिए डॉ नरपत जी सोलंकी द्वारा रेफर किया गया।
आज के समय जब आई फ्लू जोर पकड़ रहा है वहां अनेकों को आंखों की दवाईयां फ्लू की रोकथाम के लिए और जिसको फ्लू आया हुआ है उसे ठीक करने के लिए प्रदान की गई। आज के नेत्र शिविर के लाभार्थी प्रशांत और पायल कवाड़ के मासक्षमण के उपलक्ष्य में पन्नालाल गौतमचंद कवाड़ परिवार थे। मंडल के अध्यक्ष अरविन्द कोठारी ने नेत्र शिविर के लाभार्थी कवाड़ परिवार और आई हॉस्पिटल की टीम और मंडल के सेवा प्रदान करने वाले समस्त सदस्यों का आभार जताया।
नेत्र शिविर में डॉ सोलंकी आई हॉस्पिटल की पूरी टीम के साथ अनिल भडकतिया, ललित डाकलिया, रनजीत मेहता, इन्दरचन्द नाहटा, ललित रांका, गौतम कोठारी, हितेश गुलेच्छा, विनोद चौपड़ा, विनय खटोड़, पंकज देसरला आदि सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष निर्भय लाल गुलेच्छा, महामंत्री कुशलराज गुलेच्छा, कोषाध्यक्ष रनजीत ललवानी, तनसुख राज गुलेच्छा, आरती जैन ने लाभार्थी कवाड़ परिवार का शाल, माला और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया। डॉ नरपत जी सोलंकी और उनकी टीम का सेवा मंडल के सदस्यों ने शाल, माला और स्मृति चिन्ह से अभिनन्दन किया। सोलंकी आई हॉस्पिटल द्वारा सेवा मंडल को उनकी सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
गुरुवर्या श्री जी ने डॉक्टर्स की पूरी टीम की और विशेषकर नरपत जी सोलंकी की सराहना की और उन्हें आगे भी इसी तरह चिकित्सा और मानव सेवा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति करने का मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही गुरुवर्या श्री जी ने जीवन जीने की शैली विषय पर ह्रदय स्पर्शी प्रवचन दिया और अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद् द्वारा संचालित ज्ञान वाटिका के बच्चों द्वारा कार्यक्रम भी पेश किया गया जिसमें वाटिका के बच्चों ने दिल को छू लेने वाले अभिनय से प्रस्तुति दी। ज्ञान वाटिका के आरती जैन, पवनी बाफना, सरिता डाकलिया, रेखा चौपड़ा, यशोदा गुलेच्छा और अनिता लुंकड ने बच्चों को सुन्दर तैयारी करवाई।